×

भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हवाई जहाज व्यापारिक लोगों को लेकर राष्ट्रीय खनन निवेश को लेकर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए वेनेजुएला के दक्षिणपूर्व राज्य बोलीवर से उड़ान भरी थी।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Dec 2019 10:37 AM GMT
भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी
X
private plane crashes near caracas airport 9 dies

मैक्सिको: वेनेजुएला से बड़ी खबर आ र​ही है, यहां के कराकस में ऑस्कर माचाडो जुलोआगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक प्राइवेट 100 किंग प्लेन क्रैश हो गया। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत भी हो गयी है।

ये भी पढ़ें—जान की दुहाई मांग रहे दंगाई, लखनऊ से गोरखपुर तक छापेमारी में 3000 लोग अरेस्ट

वेनेजुएला के अभियोजक जनरल तारेक विलियम साब ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से नौ वेनेजुएला नागरिकों की मौत हुई है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। तारेक विलियम साब ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना किन कारणों की वजह से हुई। हालांकि विशेषज्ञ कुछ घंटों में इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें—भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ये है असली मकसद, जानकर दंग रह जाएंगे

भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हवाई जहाज व्यापारिक लोगों को लेकर राष्ट्रीय खनन निवेश को लेकर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए वेनेजुएला के दक्षिणपूर्व राज्य बोलीवर से उड़ान भरी थी।

भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी भीषण प्लेन हादसा: नौ लोगों की हुई मौत, मची अफरातफरी

अमेरिका में भी हुआ था प्लेन क्रैश

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के साउथ डकोटा में शनिवार रात प्लेन क्रैश में 9 लोगों की मौत हो गई थी। इस विमान में 12 लोग सवार थे। 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। विमान ने चेम्बरलेन से उड़ान भरी थी। सभी पैसेंजर इदाहो स्थित इदाहो फॉल्स जा रहे थे। ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के अधिकारी पीटर नडसन ने बताया कि विमान के उड़ान भरने से पहले ही चेम्बरलेन और सेंट्रल साउथ डकोटा में भारी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की गई थी। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर चेम्बरलिन से करीब 225 किमी. दूर सियोक्स फॉल्स के निकट गिरा था।

ये भी पढ़ें—जानिए आखिर क्या है नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर, अप्रैल से शुरू होगा सर्वे

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story