×

जवान पर ताबड़तोड़ गोलियां: अब फायरिंग करने वाले ने मानी गलती

फायरिंग पर बीजीबी ने कहा कि BSF के कुछ जवान सीमा पर एक भारतीय मछुआरे का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे । ध्यान दिया गया कि BSF के चार जवानों ने वर्दी पहन रखी थी, बाकी हाफ पैंट में थे । BSF जवानों के पास हथियार थे ।

SK Gautam
Published on: 29 Aug 2023 7:12 PM IST
जवान पर ताबड़तोड़ गोलियां: अब फायरिंग करने वाले ने मानी गलती
X

नई दिल्ली: हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश-भारत सीमा पर बांग्लादेशी सेना की ओर की गई फायरिंग में हमारा BSF का एक जवान शहीद हो गया । इस मामले को लेकर अब बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने बयान दिया है जिसमें उसका कहना है कि हमारे जवानों ने फायरिंग आत्मरक्षा के मद्देनजर की गई है ।

चार जवानों ने वर्दी पहन रखी थी, बाकी हाफ पैंट में थे

फायरिंग पर बीजीबी ने कहा कि BSF के कुछ जवान सीमा पर एक भारतीय मछुआरे का पता लगाने की कोशिश कर रहे थे । ध्यान दिया गया कि BSF के चार जवानों ने वर्दी पहन रखी थी, बाकी हाफ पैंट में थे । BSF जवानों के पास हथियार थे ।

ये भी देखें : कैंसर को मात देने के लिए यहां 19 अक्टूबर को होगा बड़ा आयोजन, जानें इसके बारे में

BGB ने बताया कि BSF से कहा गया था कि यदि वे मछुआरों को वापस ले जाना चाहते हैं, तो उन्हें फ्लैग मीटिंग द्वारा औपचारिक रूप से वापस किया जाएगा ।

उनका कहन है कि पहले BSF ने की फायरिंग

BGB गश्ती दल ने बताया कि ये अवैध रूप से बांग्लादेश आए थे । इसलिए आपको फ्लैग मीटिंग के जरिए सौंप दिया जाएगा । BGB ने आगे बताया कि BSF जवानों को इसके बाद जाने दिया गया ।

लेकिन जब BGB ने उन्हें रोका तो BSF ने फायरिंग शुरू कर दी । इसके बाद BGB ने आत्मरक्षा में फायरिंग कर दी । बाद में जानकारी मिली कि एक जवान शहीद हो गया ।

ये भी देखें : नेटफ्लिक्स और अमेजन पर लग सकती है सेंसरशिप

ये है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के काकमरीचार में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया ।

गुरुवार को हुई इस गोलीबारी में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है । इस फायरिंग से भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश के जवानों द्वारा गलती से की गयी फायरिंग में हमारे BSF जवान के शहीद हो जाने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

जिसको देखते हुए सुरक्षाबल और खुफिया एजेंसियां हैरत में हैं क्योंकि BSF और BGB के बीच दशकों से एक गोली भी नहीं चली है ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story