×

रूस ने सीरिया में किया भीषण हमला, 23 की मौत, कई घायल

अमेरिका और ईरान में अब तक का सबसे बड़ा तनाव चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इस बीच रूस ने सीरिया में हमला किया है जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Jan 2020 6:49 PM IST
रूस ने सीरिया में किया भीषण हमला, 23 की मौत, कई घायल
X

बेरूत: अमेरिका और ईरान में अब तक का सबसे बड़ा तनाव चल रहा है। दोनों देश एक दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इस बीच रूस ने सीरिया में हमला किया है जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई है।

रूस के हवाई हमले में उत्तर-पश्चिमी सीरिया में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है और हवाई हमले के बाद मानवीय संकट यहां और भी गहरा गया है।

सीरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक रूस के हमले के बाद रॉकेट हमले का आरोप विद्रोहियों और जिहादियों पर लगाया जा रहा है और इसमें उत्तरी सीरिया में सरकारी शासन वाले क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें...योगी पर बड़ा खुलासा: सर पर बाल क्यों नहीं रखते सीएम, यहां जानें सच्चाई

रूस ने शनिवार को विद्रोही गुट के कब्जे वाले सीरिया के इदलिब प्रांत में किए हवाई हमले में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। यह परिवार एक घर में शरण लेकर रह रहा था। कफार ताल में हुए हवाई हमले में मरनेवालों में छह बच्चे हैं। यहां एक दिन पहले हुए हवाई हमले में तीन लड़कियों की मौत हो गई थी। तो वहीं अन्य 15 नागरिकों की मौत रूस के हवाई हमले में पश्चिम अलेप्पो और दक्षिणी इदलिब के क्षेत्र में हो गई।

यह भी पढ़ें...UP-PCS एसोसिएशन में बगावत! ऑडिटर समीर वर्मा ने दिया इस्तीफा

इदलिब में हिंसा कम करने का कूटनीतिक प्रयास अब तक नाकाम साबित हुआ है। इदलिब के बड़े हिस्से पर राष्ट्रपति बशर अल असद के विद्रोही गुटों का कब्जा है। इनमें एक समूह अल कायदा का सीरिया शाखा भी शामिल है। सीरिया में जारी खूनी संघर्ष रोकने के मकसद से पिछले हफ्ते रूस और तुर्की ने मिलकर इस संघर्ष विराम की घोषणा की थी, जो बीते कुछ दिनों से प्रभावी हुआ था।

यह भी पढ़ें...बेजोस का फोन हैक: सऊदी अरब के प्रिंस ने क्यों किया ऐसा?

गौरतलब है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया के दक्षिण इदलिब क्षेत्र में पिछले महीने भी भारी बमबारी हुई थी, जिसके बाद हजारों नागरिकों ने क्षेत्र को छोड़ दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक इदलिब में सीरियाई सेना और सशस्त्र समूहों के बीच झड़पों में पिछले महीने महज एक दिन में 80 से अधिक लोग मारे गए थे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story