TRENDING TAGS :
देश में मिला सबसे बड़ा खजाना: हो जाएगा मालामाल, सरकार ने किया एलान
प्रिंस अब्दुल अजीज ने मीडिया से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हदबत अल-हजरा फील्ड के अल सरारा रिजरवायर से 16 मिलियन क्यूबिक फीट प्रतिदिन की दर से प्राकृतिक गैस निकली है और इसके साथ 1944 बैरल कंडेनसेट्स भी निकाला गया है।
नई दिल्ली: कोराना संकट के बीच सऊदी अरब ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पहले तेल और गैस के भंडारों से भरे सऊदी अरब के हाथ एक और खजाना लगा है। सऊदी की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने किंगडम के उत्तरी हिस्से में दो नए तेल और गैस भंडार को खोज निकाला है। सऊदी के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है।
इस नए तेल और गैस भंडार अल-जउफ इलाके में खोजा गया है। सऊदी अरब ने अल-जउफ इलाके में स्थित हदबत अल-हजरा गैस फील्ड और उत्तरी सीमाई तेल भंडार को अबराक अल तालूल का नाम दिया है।
प्रिंस अब्दुल अजीज ने दी जानकारी
प्रिंस अब्दुल अजीज ने मीडिया से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हदबत अल-हजरा फील्ड के अल सरारा रिजरवायर से 16 मिलियन क्यूबिक फीट प्रतिदिन की दर से प्राकृतिक गैस निकली है और इसके साथ 1944 बैरल कंडेनसेट्स भी निकाला गया है।
यह भी पढ़ें...भारत-चीन सैनिकों में फिर झड़प: आर्मी ने PLA की घुसपैठ से रोका, LAC पर तनाव
जानकारी के मुताबिक अबरक अल-तुलूल से हर दिन लगभग 3,189 बैरल अरब सुपर लाइट क्रूड को निकाला जा सकता है। इसके अलावा 1.1 मीलियन क्यूबिक फीट गैस को भी निकाला जा सकता है।
सऊदी अरब के प्रिंस सलमान(फोटो: ट्विटर)
अरामको गैस और ऑय फील्ड में मिलने वाले तेल, गैस और कंडेंसेट की गुणवत्ता की जांच करेगी। प्रिंस अब्दुल अजीज का कहना है कि तेल और गैस भंडार के इलाके और आकार के सटीक जानकारी का लगाने के लिए और कुओं की खुदाई की जाएगी। प्रिंस ने देश को समृद्धि देने के लिए खुदा का शुक्रिया कहा।
यह भी पढ़ें...प्रणब मुखर्जी पर बड़ी खबर: सेप्टिक शॉक में पूर्व राष्ट्रपति, तबियत में नहीं कोई सुधार
सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है
गौरतलब है कि सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है। यह पूरी दुनिया में रोज सबसे अधिक तेल का उत्पादन करती है। एशिया में यह कंपनी सबसे अधिक कारोबार करती है। कोरोना संकट के पहले सऊदी अरामको से 70 प्रतिशत निर्यात होता था।
यह भी पढ़ें...Unlock 4.0: योगी सरकार की गाइडलाइंस, UP में खूलेगा ये सब, इन पर होगी पाबंदी
सऊदी अरब में देश का पहला विंड पावर प्लांट बनाने पर भी तेजी काम किया जा रहा है। यह नए फील्ड सऊदी के इन्हीं विंड कॉरिडोर्स में हैं। सऊदी अरब की सरकार देश के उत्तरी हिस्से में अल-जउफ में सकाका पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है इसकी लागत 302 अरब डॉलर है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।