×

झटका लाखों भारतीयों की नौकरी पर, जल्द सख्त फैसला लेने वाला है देश

दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल सऊदी अरब के लोगों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होने वाले है। दरअसल, सऊदी अरब प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को कर्मचारियों की सैलरी में तकरीबन 40 फीसदी की कटौती करने की अनुमित देने वाला है।

Shreya
Published on: 5 May 2020 3:08 PM IST
झटका लाखों भारतीयों की नौकरी पर, जल्द सख्त फैसला लेने वाला है देश
X
झटका लाखों भारतीयों की नौकरी पर, जल्द सख्त फैसला लेने वाला है देश

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। दुनियाभर के तमाम देशों के लिए महामारी की वजह से आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है। इससे सऊदी अरब भी अछूता नहीं है। दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल सऊदी अरब के लोगों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होने वाले है। दरअसल, सऊदी अरब प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को कर्मचारियों की सैलरी में तकरीबन 40 फीसदी की कटौती करने की अनुमित देने वाला है।

26 लाख भारतीयों पर पड़ेगा बुरा असर

सऊदी अरब के प्रमुख अखबार अशराक अल अवसात की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते सऊदी में काम कर रहे लोगों के कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किए जा सकते हैं। बता दें कि सऊदी अरब में करीब 26 लाख भारतीय रहते हैं और ऐसे में इस फैसले का उन पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा।

श्रम कानून में बदलाव के लिए सरकार ने भरी हामी

रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने श्रम कानून (Labor Law) में बदलाव करने के लिए मंजूरी दे दी है। श्रम कानून में होने वाले इन बदलावों के बाद कंपनी अपने कर्मचारियों (Employees) की सैलरी में अगले 6 महीनों तक के लिए 40 प्रतिशत की कटौती कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ते वेंटिलेटर बनाने के लिए आईआईटी कानपुर व बीडीएल के बीच हुआ करार

कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट भी किए जा सकते हैं रद्द

नए नियमों के तहत कंपनियां महामारी के 6 महीने बाद कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को भी रद्द कर सकेंगी। हालांकि एंप्लायर्स (Employers) की तरफ से जल्दबाजी में कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने का फैसला ना लिया जाए, इसलिए उन्हें सरकारी सब्सिडी जैसे मजदूरों के वेतनभत्ते (Salary allowances) में मदद या सरकारी शुल्क से छूट मिलनी जारी रहेगी।

रखी गईं ये तीन शर्तें

इसके अलावा कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए तीन शर्तें (conditions) भी रखी गई हैं। पहली- कर्मचारी की सैलरी में कटौती करने के फैसले को लागू हुए 6 महीने हो गए हों। दूसरा- कर्मचारी की सभी छुट्टियां खत्म हो गई हों और तीसरा- कंपनी को यह साबित करना होगा कि वह कोरोना की वजह से आर्थिक संकट का सामना कर रही है।

यह भी पढ़ें: हो गया एलान: इस दिन होंगी NEET और JEE Mains की परीक्षा

सरकार की मंजूरी के बाद लागू होगा फैसला

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रिमंडल के इस फैसले पर अभी सऊदी अरब प्रशासन की मुहर लगना बाकी है। सरकार की तरफ से फैसले को मंजूरी मिलने के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा।

इंडिया को रेमिटेंस में भी होगा नुकसान

सऊदी अरब में भारतीय राजदूत आसुफ सैय्यद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खाड़ी देशों में काम कर रहे भारतीयों की नौकरी छिन सकती है। इससे इंडिया को रेमिटेंस यानि प्रवासी भारतीयों द्वारा अपने घर भेजी गई कमाई का भारी नुकसान होगा। बता दें कि भारत उन देशों में शामिल है, जहां विदेशों में रह रहे नागरिक सबसे ज्यादा पैसा अपने घर पर भेजते हैं।

यह भी पढ़ें: बाप रे बाप: एक दिन में शराब से हुई राज्यों की बंपर कमाई, टूटे सारे रिकॉर्ड

भारतीयों की नौकरी पर संकट के बादल

अब कोरोना महामारी की वजह से भारतीय नागरिकों की नौकरी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर उनकी नौकरी जाती है तो फिर उनके पास देश वापस लौटने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नहीं रह जाएगा। भारत सरकार की तरफ से लोगों को लाने के लिए शिप और फ्लाइट भी भेजी जा रही हैं।

लेने होंगे सख्त और तकलीफदेह फैसले

सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान ने शनिवार को कहा था महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था को जो नुकसान हुआ है, उससे निपटने के लिए सख्त और तकलीफदेह फैसले लिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि इस संकट उभरने के लिए सारे विकल्प खुले हैं। बता दें कि महामारी के दौरान तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट हुई है, जिसके चलते दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक देश सऊदी अरब को भारी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: बम धमाके में उड़े चिथड़े: मची भगदड़, निशाने पर थे CRPF के जवान

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story