×

पाकिस्तान के सपनों पर पानी, सऊदी ने कहा- किसी की नहीं है...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब और इरान के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबैर ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।

Shreya
Published on: 23 Oct 2019 6:53 AM GMT
पाकिस्तान के सपनों पर पानी, सऊदी ने कहा- किसी की नहीं है...
X

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब और इरान के बीच सुलह कराने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल जुबैर ने उनकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया है।

हम किसी मध्यस्थता में शामिल नहीं-

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के विदेश मंत्री ने कहा है कि, हम किसी भी तरह की मध्यस्थता में शामिल नहीं हैं। लोग हमारे पास अपने विचार लेकर आते हैं औऱ हम उन पर अपना जवाब देते हैं। हम बताते हैं कि हम ईरान से केवल बातों के बजाय उसे ठोस कार्रवाई करते हुए देखना चाहते हैं।

सामान्य देश की तरह आना होगा पेश-

उन्होंने कहा कि, सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर हुए हमले में ईरान निर्मित मिसाइलों का उपयोग किया गया था और तेहरान को दुनियाभर में हिंसा फैलाना बंद कर देना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा कि, अगर ईरान बातचीत करना चाहता है तो उसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन करना चाहिए और एक सामान्य देश की तरह पेश आना चाहिए।

यह भी पढें: क्या है PAK का प्लान K-2, जिसके जरिये भारत को दहलाने की रची जा रही साजिश

पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि, पाकिस्तान न केवल दोनों देशों के बीच बातचीत कराने बल्कि इस्लामाबाद में एक मुलाकात का आयोजन करने के लिए भी तैयार है।

पीएम इमरान खान मुस्लिम देशों का नेतृत्व करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में, पाकिस्तान नें जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से मलेशिया और तुर्की के साथ मिलकर इस्लामिक मुद्दों को उठाया था तो इस पर सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के इमरान खान से नाराज होने की खबर सामने आई थी।

पहले भी हुआ था असफल-

ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने सऊदी और ईरान के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश की हो। इससे पहले भी पाकिस्तान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की नाकाम कोशिश कर चुका है।

यह भी पढें: बाहुबली की दुलहनिया कौन! तो प्रभास करेंगे इनसे शादी, जाने पूरी खबर

Shreya

Shreya

Next Story