×

Seema Haider पर पाकिस्तान सरकार की पहली प्रतिक्रिया, PAK विदेश मंत्रालय ने भारत से मांगा काउंसलर एक्‍सेस

Seema Haider News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सीमा हैदर इन दिनों ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रह रही हैं। सीमा, सचिन के लिए हिंदू धर्म अपना लिया है। वो शाकाहारी हो गई हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 13 July 2023 10:55 PM IST (Updated on: 13 July 2023 11:09 PM IST)
Seema Haider पर पाकिस्तान सरकार की पहली प्रतिक्रिया, PAK विदेश मंत्रालय ने भारत से मांगा काउंसलर एक्‍सेस
X
सीमा हैदर-सचिन मीणा (Social Media)

Seema Haider News: सीमा हैदर मामले पर पहली बार पाकिस्तान सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। पाक ने भारत से सीमा हैदर के बारे में खबरों को प्रमाणित करने को कहा है। पड़ोसी मुल्क ने उनकी सलामती के बारे में जानकारियां मांगी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मुद्दे पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'हमने राजनयिक पहुंच के लिए भी अनुरोध किया। हम भारत की तरफ से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।'

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry of Pakistan) के प्रवक्ता से मीडिया ने जब सवाल पूछा कि, 'सीमा हैदर इन दिनों भारत में सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि सीमा हैदर को भारत से रॉ एजेंट (RAW Agent) बनाकर पाकिस्तान भेजा गया था। जबकि पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि उन्होंने बिना वीजा भारत की यात्रा की। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? जवाब में पाक प्रवक्ता ने कहा, 'हमने न्यूज रिपोर्ट्स देखी है। भारतीय अधिकारियों के जवाब का इंतजार है।'

सीमा हैदर को 'काउंसलर एक्‍सेस' मुहैया कराने की मांग
पाकिस्तान सरकार (Government of Pakistan) की तरफ से सीमा हैदर को 'काउंसलर एक्‍सेस' मुहैया कराने की मांग की है। सीमा हैदर का केस अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन, बीते करीब 10 दिनों में ये पहला मौका है जब पाक सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है। फिलहाल, पाक विदेश विभाग ने कहा है कि उसे अभी भारत की तरफ से जवाब का इंतजार है।

सीमा के पति ने PM मोदी से की भावुक अपील

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि, सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर (Seema Haider's husband Ghulam Haider) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पत्नी और 4 बच्चों को वापस भेजने की अपील की थी। क्या पाकिस्तान ने सीमा से संबंधित जानकारी की सटीक पृष्ठभूमि जानने के लिए उन तक राजनयिक पहुंच के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है? पाक क्या करने जा रहा है? क्योंकि, उनके पति का कहना है कि सीमा हैदर कानूनी रूप से शादीशुदा थीं और वह अवैध रूप से भारत गई। वहां एक भारतीय नागरिक से शादी की?

पाक विदेश मंत्रालय- हमें भारत के जवाब का इंतजार

इस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया कि, 'हां, ऐसी खबरें हैं। पाकिस्तान ने भारत से खबर को प्रमाणित करने तथा हमें उनकी (सीमा और उनके बच्चों) सलामती के बारे में जानकारी देने को कहा है। हमने तत्काल आधार पर काउंसलर एक्‍सेस के लिए भी अनुरोध किया है। हम भारत की तरफ से जवाब का इंतजार कर रहे हैं।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story