×

ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जूनियर को सीनेट पैनल ने समन जारी किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में गवाही के लिए राष्ट्रपति के परिवार के किसी सदस्य को यह पहला वैध समन जारी किया गया है।

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 10:14 AM IST
ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जूनियर को सीनेट पैनल ने समन जारी किया
X

वॉशिंगटन: अमेरिका में खुफिया मामलों पर सीनेट की समिति ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की अपनी जांच के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर को समन जारी किया है।

ये भी देंखे:पेरिस से मुंबई जा रहा विमान ईरान में आपात स्थिति में उतरा

अमेरिकी मीडिया ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:मोदी ऐसे स्कूली छात्र हैं, जो होमवर्क करने में नाकाम रहे: प्रियंका

प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में गवाही के लिए राष्ट्रपति के परिवार के किसी सदस्य को यह पहला वैध समन जारी किया गया है। इससे पहले विशेष वकील रॉबर्ट मुलर ने ट्रम्प की 2016 की प्रचार मुहिम को रूस के साथ साठगांठ करने के आपराधिक षड्यंत्र का आरोपी बनाने से इनकार कर दिया था।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story