×

तानाशाह की बहन भड़की: इस देश को दी बड़ी चेतावनी, भुगतना पड़ेगा अंजाम

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की बहन ने अपने देश पर कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर बुधवार को दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर हमला बोला। जिसके साथ उन्होंने ऐसी टिप्पणियों के परिणाम भुगतने की धमकी भी दे दी।

Monika
Published on: 9 Dec 2020 8:32 PM IST
तानाशाह की बहन भड़की: इस देश को दी बड़ी चेतावनी, भुगतना पड़ेगा अंजाम
X
दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर भड़की किम जोंग की बहन, दे दी ये चेतावनी

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की बहन ने अपने देश पर कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर बुधवार को दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर हमला बोला। जिसके साथ उन्होंने ऐसी टिप्पणियों के परिणाम भुगतने की धमकी भी दे दी।

उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस मामला

बता दें, कि दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने कहा था कि यह मानना मुश्किल है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए साझा प्रयास के दक्षिण कोरिया के प्रस्ताव के प्रति भी उत्तर कोरिया उदासीन रहा है।

ये भी देखें:इमरान हुए ट्रोल: सोशल मीडिया पर अनफॉलो की अपील, लोगों ने बनाया मजाक

लापरवाही भरी टिप्पड़ी

जिसके जवाब में उत्तर कोरियाई नेता किम यो जोंग ने कहा कि परिणामों की चिंता किए बिना उनके द्वारा की गई लापरवाही भरी टिप्पणियों से देखा जा सकता है कि वह उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच पहले से खराब संबंधों को और बदतर करना चाहती हैं।

ये भी देखें: जहर ने बनाया अमीर: बिच्छू को बना लिया पैसे देने वाली मशीन, 7 लाख एक बार के

किम ने आगे कहा कि उनके असल इरादे साफ़ हैं। हम उसके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। उत्तर कोरिया में कोविड-19 का एक भी मामला ना होने के दावे के बाद, सरकारी मीडिया ने बार बार यह कहा है कि एक अधिकतम आपातकालीन महामारी रोधी अभियान जारी है। जिसके तहत उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है। साथ ही संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को अलग-थलग कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत बना टारगेट: रूस ने खोली पोल, बोला- चीन के खिलाफ ये कर रहे देश का इस्तेमाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story