×

SpaceX Starship Explodes: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च होते ही फटा, एलन मस्क के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' के उड़े चीथड़े

SpaceX Starship Explodes: दुनिया के सबसे बड़े रॉकेट SpaceX स्टारशिप में टेस्ट के दौरान धमाका हुआ है। कम्पनी ने कहा, 'ऐसे टेस्ट से हम सीखते हैं। इसी से सफलता मिलती है।'

Aman Kumar Singh
Published on: 22 April 2023 1:40 AM IST (Updated on: 21 April 2023 11:02 AM IST)
SpaceX Starship Explodes: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च होते ही फटा, एलन मस्क के ड्रीम प्रोजेक्ट के उड़े चीथड़े
X
दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्चिंग के दौरान (Social Media)

SpaceX Starship Explodes: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट 'SpaceX' स्टारशिप टेस्ट के दौरान गुरुवार (20 अप्रैल) को फट गया। मिनटों में ये रॉकेट आग के गोले में तब्दील हो गया। SpaceX दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी है। स्पेस एक्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कम्पनी ने कहा, कि 'ऐसे टेस्ट से हम सीखते हैं। इसी से सफलता मिलती है। इससे पहले, तकनीकी वजहों से ये परीक्षण टल गया था।

स्पेस एक्स कंपनी के अनुसार, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रॉकेट में धमाका हुआ। SpaceX ने कहा कि, अगले टेस्ट को लेकर टीम डाटा जमा कर रही है। रिव्यू भी हो रहा है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में लगे सभी लोगों को बधाई दी। टेस्ट से पहले एक वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें कि SpaceX स्टारशिप का परीक्षण दिख रहा है।

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story