×

जानिए कौन हैं 'कुलभूषण', जिनकी सलामती के लिए पूरा देश कर रहा है प्रार्थना?

कुलभूषण नेवी की नौकरी करते थे यानी कि एक ऐसे संगठन में जिसका ताल्लुक जंग से है और जहां काम करने के लिये हिम्मत चाहिये। लेकिन भूषण की हिम्मत नेवी की नौकरी के बाहर भी झलकती थी।

Aditya Mishra
Published on: 17 July 2019 7:17 PM IST
जानिए कौन हैं कुलभूषण, जिनकी सलामती के लिए पूरा देश कर रहा है प्रार्थना?
X

लखनऊ: कुलभूषण नेवी की नौकरी करते थे यानी कि एक ऐसे संगठन में जिसका ताल्लुक जंग से है और जहां काम करने के लिये हिम्मत चाहिये। लेकिन भूषण की हिम्मत नेवी की नौकरी के बाहर भी झलकती थी।

जबसे भूषण के पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर आई है तबसे उसके दोस्त बेचैन हैं और ईश्वर से उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।

बता दे कि 2016 में कुलभूषण को भारत के लिये जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी एजेंसियों ने पकड़ा और फिर वहां की फौजी अदालत ने उसे मौत की सजा सुना दी।

ये भी पढ़ें...कुलभूषण के लिए उठे ‘दुआ’ के हाथ, ICJ पर टिकी लोगों की निगाहें

मुंबई से है पुराना नाता

एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव और चाचा सुभाष जाधव दोनों ही मुंबई पुलिस में बतौर एसीपी रैंक पर रिटायर हुए। दोनों ही पुलिस में थे और दोनों ही एक ही पद से रिटायर हुए, लेकिन दोनों की सोच में बडा फर्क था और दोनों की एक दूसरे से अनबन थी।

कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव की इमेज बड़े ही ईमानदार पुलिस अधिकारी थी। उनके पुलिसिया करियर में कभी विवाद नहीं हुआ। डिलाईल रोड में जहां आज क्राईम ब्रांच की यूनिट 3 का दफ्तर है, उसी के ऊपर पुलिस क्वाटर्स में पहली मंजिल पर सुधीर जाधव का घर था।

सुधीर जाधव का मराठी के सांस्कृतिक, सामाजिक और कलाजगत से जुड़े लोगों से अच्छी दोस्ती थी और ये लोग अक्सर पूजा इत्यादि जैसे पारिवारिक समारोह में शिरकत करने के लिये उनके घर आते थे। कुलभूषण अपने माता-पिता और बहन के साथ यहीं रहता था।

ये भी पढ़ें...PAK अधिकारी- अपनी मां और पत्नी से हुई कुलभूषण जाधव की मुलाकात

हिट एंड रन केस में चाचा सुभाष जाधव आये थे चर्चा में

कुलभूषण के चाचा यानी कि सुधीर जाधव के भाई सुभाष जाधव उनके घर के ठीक सामने एक निजी इमारत पृथ्वीवंदन सोसायटी में रहते थे। सुभाष जाधव वही एसीपी हैं जिनकी तस्वीरें 28 सितंबर 2002 को सलमान खान की कार एक्सीडैंट मामले में गिरफ्तारी के बाद टीवी चैनलों पर दिखाईं गईं थीं।

जिसमें वो सलमान के साथ किसी आरोपी की तरह नहीं बल्कि पारिवारिक सदस्य की तरह आत्मीयता से पेश आते नजर आ रहे थे। एक एसीपी की ओर से एक आरोपी के साथ किये गये इस बर्ताव को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था। पर 2002 से 10 साल पहले यानी कि 1992-93 में सुभाष जाधव की ऐसी इमेज नहीं थी।

उस दौरान बतौर इंस्पेक्टर सुभाष जाधव की पोस्टिंग दक्षिण मुंबई के एल।टी।मार्ग थाने में हुई थी। इस थाने की हद में देश का सोने-चांदी का सबसे बडा करोबारी इलाका जवेरी बाजार आता है। जवेरी बाजार में सुभाष जाधव की दहशत भी थी और इज्जत भी।

कुलभूषण के चाचा कड़क मिजाज के लिए थे मशहूर

बताया जाता है कि जाधव जब भी यहां किसी चोर को पकड़ते थे तो हाथ में बेड़ियां बांधकर उसे जवेरी बाजार की जुम्मा मस्जिद से मुंबादेवी मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर घुमाते थे। चोर को कहते थे कि वो लगातार बोलता चले– ''मैं चोर हूं। मैं चोर हूं''।

आज की तरह मोबाईल कैमरे और सोशल नेटवर्किंग साईट्स का वो जमाना नहीं था, नहीं तो सुभाष जाधव अपने इस दबंग और सिंघम स्टाईल के फिल्मी इंसाफ के लिये बड़ी मुसीबत में फंस जाते।

जाधव की ये खूंखार इमेज ऐसी थी कि जब भी वो जवेरी बाजार से पैदल राउंडअप के लिये निकलते थे तो भीड़ भरी सड़क पर सन्नाटा पसर जाता था। सुभाष जाधव ने अपनी स्टाईल में कई कथित चोरों की जवेरी बाजार में परेड करवाई।

कुलभूषण जाधव के चचेरे भाई यानी कि सुभाष जाधव के बेटे राईबन और माणिक हैं। इन दोनों के दोस्तों में विलासराव देशमुख के बेटे का भी नाम शुमार था। राईबन लंबे वक्त तक कानून की पढाई करने के बाद चंद साल पहले ही वकील बना है।

ये भी पढ़ें...PAK का दावा: कुलभूषण जाधव दे रहा है हाल में हुए आतंकी हमलों की जानकारी

ठिकाना छूटा, दोस्ताना नहीं

रिटायरमेंट के बाद कुलभूषण के पिता सुधीर जाधव ने डिलाईल रोड का आधिकारिक घर छोड़ दिया और पवई में फ्लैट लेकर रहने लगे। सुभाष जाधव ने रिटायरमेंट के बाद शिवाजी पार्क में घर खरीदा और डिलाईल रोड का घर किराये पर उठा दिया।

हालांकि कुलभूषण के परिवार का ठिकाना अब डिलाईल रोड नहीं था लेकिन उसका मन इसी इलाके से जुड़ा था जहां उसका बचपन बीता और जहां उसके बचपन के दोस्त थे। कुलभूषण को उसके दोस्त भूषण कहकर पुकारते थे और उम्र से छोटे युवकों के लिये वो भूषण दादा था।

भूषण फुटबॉल का शौकीन था और पास के मैदान में अक्सर दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता था। दोस्तों का साथ उसके लिये सबकुछ था। जब बतौर नेवी अफसर एनडीए में उसकी पासिंग आउट परेड हुई तो वो डिलाईल रोड के अपने सभी दोस्तों को साथ ले गया।

ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद भी छुट्टियां मिलने पर वो डिलाईल रोड ही आ जाता था और अपने पुराने दोस्तों के साथ वक्त गुजारता था। एक बार ट्रेनिंग के दौरान जब भूषण को छुट्टी मिली तो उसने अपने तमाम दोस्तों को कश्मीर घूमने के लिये आमंत्रित किया और वहां उनके साथ मिलकर खूब मस्ती की।

कुलभूषण ने इसलिए चुना नेवी को

भूषण के दोस्त शुभ्रतो मुखर्जी के मुताबिक उसमें देशभकित की भावना काफी मजबूत थी और इसी वजह से उसने नेवी का करियर चुना ताकि वो देश सेवा कर सके। जब भी छुट्टियों में वो अपने दोस्तों से मिलने आता तो नेवी में अपनी नौकरी के रोमांचक किस्से सुनाता और दोस्तों को भी प्रेरित करता कि वे भी मिलिट्री में भर्ती हों।

हिम्मत सिर्फ लड़कर ही दिखाई नहीं जाती !

भूषण नेवी की नौकरी करता था यानी कि एक ऐसे संगठन में जिसका ताल्लुक जंग से है और जहां काम करने के लिये हिम्मत चाहिये। लेकिन भूषण की हिम्मत नेवी की नौकरी के बाहर भी झलकती थी।

भूषण के एक दोस्त तुलसीदास के मुताबिक एक बार जब भूषण को छुट्टी मिली तो वो डिलाईल रोड अपने दोस्तों से मिलने आया। वो अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में टहल रहा था, तभी उसकी नजर फुटपाथ पर पड़ी एक बूढी भिखारी महिला पर पड़ी।

महिला के सिर पर जख्म था, जिसमें कीड़े लग गये थे और वो दर्द के मारे बुरी तरह से कराह रही थी। बाकी लोगों को महिला से आ रही बदबू और उसके सिर में लगे जख्म को देखकर घिन आ रही थी और कोई उसके करीब तक नहीं जा रहा था। भूषण का दिल उस महिला की हालत देखकर पसीज गया।

उसने तुरंत महिला को अपने हाथों से उठाया और अपनी गाड़ी में डालकर अस्पताल पहुंचा दिया। भूषण की ओर से दिखाई गई इस हिम्मत से इलाके के लोगों में उसके प्रति सम्मान और बढ गया।

कहीं सरबजीत न बन जाये भूषण

जबसे भूषण के पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर आई है तबसे उसके दोस्त बेचैन हैं और ईश्वर से उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। जासूसी के आरोप में दुश्मन मुल्क में पकड़े जाने पर क्या हश्र होता है ये सरबजीत के मामले में दुनिया देख चुकी है जिसे पाकिस्तान की जेल में पीटपीटकर मार डाला गया। अब भूषण के दोस्त सरकार से यही गुजारिश कर रहे हैं कि वो अपनी पूरी ताकत झोंक दे ताकि उसे सही सलामत वापस उसके वतन लाया जा सके।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story