TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीलंका: ईस्टर बम विस्फोट के बाद सोमवार को फिर से खुलेंगे स्कूल

कोलंबो पेज की खबर के मुताबिक, सोमवार को छठी से लेकर 13 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों का दूसरा सत्र शुरू हो जाएगा। पहली से लेकर पांचवीं तक का दूसरा सत्र 13 मई को शुरू होगा।

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 12:40 PM GMT
श्रीलंका: ईस्टर बम विस्फोट के बाद सोमवार को फिर से खुलेंगे स्कूल
X

कोलंबो: देश में सबसे भीषण आतंकी हमले के दो सप्ताह के बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को श्रीलंका में फिर से स्कूल खुलेंगे। हमले के बाद अधिकारियों ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया था।

ये भी देंखे:नोएडा: बिना अनुमति के चल रही रेव पार्टी, 161 लड़के और 31 लड़कियां गिरफ्तार

21 अप्रैल को एक महिला सहित नौ आत्मघाती हमलावरों द्वारा तीन चर्चों और तीन लक्जरी होटलों में किए गये हमले में 253 लागों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक घायल हो गये थे।

हमले के बाद अधिकारियों ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया था।

कोलंबो पेज की खबर के मुताबिक, सोमवार को छठी से लेकर 13 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों का दूसरा सत्र शुरू हो जाएगा। पहली से लेकर पांचवीं तक का दूसरा सत्र 13 मई को शुरू होगा।

हालांकि, सरकारी सूचना के महानिदेशक नलका कलुवेवा के मुताबिक, कक्षा छठी और उससे ऊपर की कक्षाएं ही चलेंगी।

मंत्री अकिला विराज करियावासम ने बताया कि स्कूल के नए सत्र की शुरूआत के साथ स्कूल परिसरों में एक विशेष सुरक्षा कार्यक्रम को लागू किया जाएगा।

ये भी देंखे:को कहिस! माधुरी का दिल धक-धक करता है, भारत का दिल मोदी-मोदी

रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूलों की सुरक्षा के सिलसिले में शिक्षा मंत्रालय द्वारा विशेष परिपत्र जारी किए गये हैं।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story