×

स्टीवन स्पीलबर्ग लिख रहे हैं ‘क्यूबी’ के लिए हॉरर सीरीज

फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग नए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘क्यूबी’ के लिए एक हॉरर सीरीज लिख रहे हैं। ‘क्यूबी’ के संस्थापक जेफरी कैटजेनबर्ग ने कहा, ‘‘ स्टीवन स्पीलबर्ग के पास एक बेहद डरावनी कहानी है।

PTI
By PTI
Published on: 10 Jun 2019 4:40 PM IST
स्टीवन स्पीलबर्ग लिख रहे हैं ‘क्यूबी’ के लिए हॉरर सीरीज
X

लॉस एंजिलिस : फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग नए डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘क्यूबी’ के लिए एक हॉरर सीरीज लिख रहे हैं।

‘क्यूबी’ के संस्थापक जेफरी कैटजेनबर्ग ने कहा, ‘‘ स्टीवन स्पीलबर्ग के पास एक बेहद डरावनी कहानी है। वह इसे खुद लिख रहे हैं। उनका लिखना शानदार बात है। ’’

यह भी देखें... फिल्म ‘आर्टिकल-15’ से जुड़े लोगों के खिलाफ अदालत में शिकायत हुई दर्ज

उन्होंने बताया कि स्पीलबर्ग ने 10 से 12 अध्याय की कहानी की पांच या छह कड़ियां लिख ली हैं।

कैटजेनबर्ग ने कहा कि स्पीलबर्ग चाहते हैं कि लोग केवल आधी रात के बाद ही इसे देखें, जिससे वे इसका पूरा लुत्फ उठा पाएंगे।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story