TRENDING TAGS :
सूडान सेना और प्रदर्शनकारी तीन साल की बदलाव अवधि पर सहमत: जनरल
देश पर लंबे समय से शासन करने वाले उमर अल बशीर को सत्ता से बेदखल करने के बाद बागडोर संभालने वाली सैन्य परिषद के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल यासिर अल अत्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम तीन साल की बदलाव अवधि के लिए सहमत हो गए हैं।’’
खार्तूम: सूडान में पूर्ण नागरिक प्रशासन को सत्ता हस्तांतरित करने के वास्ते सैन्य शासकों और प्रदर्शनकारियों के बीच तीन साल की बदलाव अवधि पर बुधवार को सहमति बनी है।
देश पर लंबे समय से शासन करने वाले उमर अल बशीर को सत्ता से बेदखल करने के बाद बागडोर संभालने वाली सैन्य परिषद के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल यासिर अल अत्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम तीन साल की बदलाव अवधि के लिए सहमत हो गए हैं।’’
ये भी देखें : जानिए किस फिल्म में साथ नजर आएंगे बिग बी और आयुष्मान खुराना?
अत्ता ने कहा कि अगली शासन व्यवस्था-‘द सॉवेरिन काउंसिल’ के गठन सहित सत्ता साझा करने के संबंध में अंतिम समझौते पर 24घंटे के अंदर आंदोलनकारी समूह ‘‘अलायन्स फॉर फ्रीडम एंड चेंज’’ के साथ हस्ताक्षर किए जाएंगे।
ये भी देखें : जानिए क्यों चीन ने 90 पाकिस्तानी दुल्हनों के वीजा पर लगाई रोक?
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी जनता से वादा करते हैं कि यह समझौता 24 घंटे के अंदर पूरा कर लिया जाएगा और इसे इस प्रकार से तैयार किया जाएगा कि यह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।’’
(एएफपी)