TRENDING TAGS :
सोमालिया में आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत
इलेब राष्ट्रपति के मौजूदा सलाहकार हैं। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमले में अन्य 13 लोग घायल हो गए जिनमें से ज्यादातर सैनिक हैं।
नैरोबी (केन्या): सोमालिया की राजधानी में बुधवार को राष्ट्रपति आवास के समीप इस्लामिक चरमपंथियों ने आत्मघाती कार बम हमला कर दिया जिसमें पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
ये भी देंखे:चुनाव परिणाम के साथ देखें दिशा पटानी की हॉट तस्वीरें और वीडियो
इलेब राष्ट्रपति के मौजूदा सलाहकार हैं। कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमले में अन्य 13 लोग घायल हो गए जिनमें से ज्यादातर सैनिक हैं।
ये भी देंखे:मतगणना स्थल के बाहर BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया कैंप, जमकर चल रहा खाना पीना
सोमालिया में मौजूद चरमंपथी समूह अल शबाब ने मोगादिशू में विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उसने कहा कि उसने सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया।
(भाषा)
Next Story