×

आई ये खतरनाक बीमारी: लगातार मर रहे लोग, खुलासा करने वाले डाक्टर सस्पेंड

तंजानिया में इस अज्ञात बीमारी की वजह से कई लोगों को बुखार, उल्टी और पेट में दर्द की समस्या हो रही है। इसी को लेकर अब वहां की सरकार शीर्ष डॉक्टरों और केमिस्ट के जरिए लोगों के खून और पानी की जांच कराएगी ताकि मरकरी प्रदूषण की जांच की जा सके।

SK Gautam
Published on: 10 Feb 2021 8:19 AM GMT
आई ये खतरनाक बीमारी: लगातार मर रहे लोग, खुलासा करने वाले डाक्टर सस्पेंड
X
आई ये खतरनाक बीमारी: लगातार मर रहे लोग, खुलासा करने वाले डाक्टर सस्पेंड

नई दिल्ली: पूरे विश्व में जहां एक तरफ कोरोना ने हाहाकार मचाया था वहीं अब दूसरी रहस्यमय बीमारी ने तंजानिया में हड़कंप मचा दिया है। इस अज्ञात बीमारी की चपेट में आकर अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं। इस अज्ञात बीमारी में मरीज को खून की उल्टियां होती हैं और फिर उसकी मौत हो जाती है।

बिमारी का खुलासा करने वाले डाक्टर को सरकार ने किया सस्पेंड

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि तंजानिया के चुन्या जिले की जिस चिकित्सा अधिकारी फेलिस्ता किसांदू ने इस अज्ञात बीमारी का खुलासा किया है उसे सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। किसांदू ने बताया था कि उनके पास संक्रमण की जांच के लिए जो खून के नमूने भेजे गए थे उसके आधार पर वो इस निष्कर्ष पर पहुंची थीं।

Mysterious disease in Tanzania-2

तंजानिया के स्वास्थ्य मंत्रालय प्रकोप से इनकार

तंजानिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने किसी महामारी या संक्रमण के प्रकोप से इनकार कर दिया। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि लोगों के बीच अनावश्यक डर पैदा करने के लिए किसांदू को सस्पेंड किया गया है।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसांदू ने बताया था कि इस अज्ञात बीमारी के ज्यादातर पीड़ित पुरुष हैं। इन्हें पेट और अल्सर की दिक्कत हुई और ज्यादा सिगरेट, हार्ड ड्रिंक नहीं पीने के लिए कहा गया था।

ये भी देखें: मां क्यों रो रही- पापा कब आएंगें, कासगंज सिपाही हत्याकांड से गांव में मातम

इस अज्ञात बीमारी से बुखार, उल्टी और पेट में दर्द

तंजानिया में इस अज्ञात बीमारी की वजह से कई लोगों को बुखार, उल्टी और पेट में दर्द की समस्या हो रही है। इसी को लेकर अब वहां की सरकार शीर्ष डॉक्टरों और केमिस्ट के जरिए लोगों के खून और पानी की जांच कराएगी ताकि मरकरी प्रदूषण की जांच की जा सके।

Mysterious disease in Tanzania-3

स्वास्थ्य मंत्री डोरोथी ग्वाजिमा ने लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की

डॉक्टर किसांदू को सस्पेंड किए जाने को लेकर सफाई देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डोरोथी ग्वाजिमा ने कहा किसांदू को लोगों के बीच डर फैलाने की वजह से 10 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। उन्होंने इस पर लोगों को ध्यान नहीं देने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ने देश के मेडिकल काउंसिल को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है लेकिन इसे रहस्यमय बीमारी मानने से इनकार कर दिया।

ये भी देखें: मिशन मंगल: अंतरिक्ष में एक बार फिर बढ़ी चहलकदमी, ग्रह पर पहुंचेंगे 3 यान

बता दें कि साल 2018 में भी तंजानिया में इस इलाके में ऐसी ही कोई बीमारी फैली थी जिसके बाद लोगों को बुखार, उल्टी, पेट, दर्द जैसी समस्या हो रही थी।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story