TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

काबुल यूनिवर्सिटी अटैक: मुख्य साजिशकर्ता को मिली ऐसी सजा, कांप जाएगी रूह

बीते साल दो नवंबर को काबुल यूनिवर्सिटी में दो बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया था। इस हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोग मारे गए थे। जबकि 40 के करीब लोग घायल हुए थे। इस घटना में मरने वाले अधिकांश छात्र थे।

Shraddha Khare
Published on: 2 Jan 2021 5:35 PM IST
काबुल यूनिवर्सिटी अटैक: मुख्य साजिशकर्ता को मिली ऐसी सजा, कांप जाएगी रूह
X

काबुल : अफगानिस्तान में काबुल यूनिवर्सिटी अटैक के मुख्यसाजिश कर्ता को देश की सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि यह जानकारी अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने दी है। इस जानकारी के मुताबिक इस हमले में पांच दूसरे लोगों को देशद्रोह, विस्फोटक पहुंचाने और आईएसआईएस की मदद करने के मामले में अलग अलग जेल की सजा सुनाई गई है।

काबुल यूनिवर्सिटी

आपको बता दें कि बीते साल दो नवंबर को काबुल यूनिवर्सिटी में दो बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया था। इस हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोग मारे गए थे। जबकि 40 के करीब लोग घायल हुए थे। इस घटना में मरने वाले अधिकांश छात्र थे। जिनकी उम्र 20 से 26 साल के बीच की थी। यह हमलावर मिलिट्री वर्दी पहनकर इस कैंपस में घुसे थे।

आतंकियों ने घुसकर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

काबुल यूनिवर्सिटी में यह आतंकी घुसकर ताबड़तोड़ तरीके से गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। आपको बता दें कि इस घटना में मारे गए लोगों में 18 छात्र थे और इनमे से 16 छात्र लोक प्रसाशन के एक ही विभाग की पढ़ाई करने वाले छात्र थे। जबकि 2 छात्र लॉ की पढ़ाई करने वाले थे। इसके साथ इस घटना में 10 छात्र भी मारी गई थी।

ये भी देखें:दुनिया भर में कोरोना से 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 5.52 लाख नए केस

kabul university

आतंवादी आए दिन देते है दस्तक

अफगानिस्तान के पहले उपराष्ट्रपति ने अब्दुल्ला सालेह ने इस हमले के लिए तालिबान की आलोचना की थी। आपको बता दें कि तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इंकार कर दिया था। इस घटना के बाद आईएस ने इस क्रूर हमले की जिम्मेदारी ली थी। अफगानिस्तान में आए दिन आतंवादी हमले दस्तक देते है। दिसंबर में हुए एक हमले में 15 बच्चे मारे गए थे।

ये भी देखें: वैक्सीनेशन की महातैयारी: पूरे देश में रिहर्सल जारी, हर कोई दिखा उत्सुक

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story