×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुनिया भर में कोरोना से 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 5.52 लाख नए केस

सबसे ज्यादा कोरोना के केस अमेरिका में पाए गये हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नम्बर पर है। वहां पर ज्यादा तेजी से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं।

Aditya Mishra
Published on: 2 Jan 2021 5:15 PM IST
दुनिया भर में कोरोना से 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 5.52 लाख नए केस
X
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,079 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख हो गए हैं।

नई दिल्ली: दुनिया भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5.52 लाख नए केस सामने आए हैं और 9,451 संक्रमितों की मौत हो गई है। जिसके बाद से दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ करोड़ 43 लाख के पार पहुंच गया है।

कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 18 लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों अपनी जान गंवा बैठे है। हालांकि पांच करोड़ 96 लाख लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक भी चुके हैं। कुल साढ़े आठ करोड़ में से दो करोड़ 28 लाख लोग अभी भी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है।

वहीं अगर बात करें भारत की तो यहां पर कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 19,079 नए केस सामने आए हैं।

वहीं 224 लोगों की कोरोना की वजह से डेथ हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि बीते दिन 22,926 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख हो गए हैं।

पाकिस्तान को झटकाः ब्रिटेन वसूलेगा 450 करोड़, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

corona दुनिया भर में कोरोना से 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 5.52 लाख नए केस(फोटो:सोशल मीडिया)

अमेरिका में बढ़ते जा रहे कोरोना के केस

सबसे ज्यादा कोरोना के केस अमेरिका में पाए गये हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नम्बर पर है। वहां पर ज्यादा तेजी से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में अमेरिका में एक लाख 65 हजार से ज्यादा नए केस आए और 2,112 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद किन-किन बातों का ध्यान रखना है? यहां जानें सबकुछ

corona-testing दुनिया भर में कोरोना से 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 5.52 लाख नए केस(फोटो:सोशल मीडिया)

टॉप-10 संक्रमित देशों की लिस्ट

देश -केस -मौत

अमेरिका -20,616,428, - 356,428

भारत - 10,303,409 - 149,205

ब्राजील -7,700,578 - 195,441

रूस: - 3,186,336 - 57,555

फ्रांस -2,639,773 - 64,765

यूके -2,542,065, -74,125

टर्की - 2,220,855, -21,093

इटली 2,129,376, - 74,621

स्पेन -1,936,718, - 50,837

जर्मनी - 1,755,937 - 34,388

नेपाल में चुनाव के सिवा नहीं बचा विकल्प, ओली और प्रचंड को मनाने में चीन नाकाम

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story