TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चीन से भी आगे बढ़े ये देश, 42,151 पहुंचा मौत का आकड़ा

पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। अभी भी इस महामारी के थमने का कोई नामों-निशान नहीं दिख रहा है। बता दें कि दुनिया के 200 देश आज कोरोना की चपेट में है।

Vidushi Mishra
Published on: 1 April 2020 10:59 AM IST
चीन से भी आगे बढ़े ये देश, 42,151 पहुंचा मौत का आकड़ा
X

नई दिल्ली : पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस के कहर से परेशान है। अभी भी इस महामारी के थमने का कोई नामों-निशान नहीं दिख रहा है। बता दें कि दुनिया के 200 देश आज कोरोना की चपेट में है। जॉन हॉपकिंगस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया में 8,57,957 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 42,151 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच अगर अमेरिका की बात करें तो यहां पर बीते 24 घंटे में 865 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई। वैसे तो कोरोना चीन से शुरू हुआ था, लेकिन अब चार ऐसे देश हैं जो कोरोना से मौतों के आकड़े में चीन से भी आगे निकल चुके हैं।

ये भी पढ़ें... Covid-19: मरीजों की बढ़ी परेशानी, नोएडा में बेड हुए फुल, नई यूनिट के लिए…

इटली का एक दिन का आकड़ा

इटली में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, बीते 24 घंटे में इटली में 837 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 12,428 तक पहुंच गया है।

दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। और तो और 4,053 नए केस सामने आए और कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,792 हो गई है।

स्पेन की हालत

स्पेन अब कोरोना का नया केंद्र बन गया है। स्पेन में बीते 24 घंटे में कोरोना से 748 लोगों की मौत हो गई और कुल मौत का आंकड़ा 8,464 तक पहुंच गया। स्पेन में 7,967 नए कन्फर्म केस सामने आए हैं और अबतक कुल 95,923 लोग संक्रमित हैं।

ये भी पढ़ें... पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये अनुदान देंगे आर्सेलर मित्तल कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल

ब्रिटेन का ये है हाल

बात करें तो यूरोप में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को ब्रिटेन में 381 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। वहीं 3009 नए कन्फर्म केस सामने आए। इस तरह से ब्रिटेन में अबतक 25,150 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

जबकि अबतक कुल 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इटली, अमेरिका, स्पेन और फ्रांस ऐसे देश हैं जहां चीन से भी ज्यादा मौतें कोरोना के कारण हो चुकी हैं।

देखते है किस देश में कोरोना से अभी कितनी मौते हुई-

इटली - 12,428

स्पेन - 8,464

अमेरिका - 3,883

फ्रांस - 3,523

चीन - 3,305

ईरान - 2,898

नीदरलैंड - 1,789

ये भी पढ़ें... इंडियाबुल्स ग्रुप ने PM-CARES Fund में दिए 21 करोड़ रुपये

जर्मनी - 1,039

बेल्जियम - 705

स्विट्जरलैंड - 433

तुर्की - 214

ब्राजील - 201

स्वीडन - 180

साउथ कोरिया - 162

पुर्तगाल - 160

इंडोनेशिया - 136

ऑस्ट्रिया - 128



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story