×

इस इस्लामिक बैंकर ने लगाया लोगों को करोड़ों को चूना, फिर भागा विदेश

आई मॉनेटरी अडवाइजरी के नाम से इस्लामिक बैंक चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान ने लोगों को बड़े रिटर्न का वादा करके निवेश करने का लालच दिया और अब वह देश छोड़कर फरार हो गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 Jun 2019 11:28 AM IST
इस इस्लामिक बैंकर ने लगाया लोगों को करोड़ों को चूना, फिर भागा विदेश
X

बेंगलुरु : आई मॉनेटरी अडवाइजरी के नाम से इस्लामिक बैंक चलाने वाले मोहम्मद मंसूर खान ने लोगों को बड़े रिटर्न का वादा करके निवेश करने का लालच दिया और अब वह देश छोड़कर फरार हो गया है। कुछ दिन पहले ही उसने सरकारी अधिकारियों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सूइसाइड करने की बात कही थी। उसने मुस्लिम समुदाय को टारगेट करके लगभग 1,500 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए थे।

सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी मंसूर अपने खिलाफ पहली शिकायत दर्ज होने से पहले ही भाग चुका है। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

यह भी देखें... व्हाइट हाउस को अलविदा कहेंगी सारा सैंडर्स : ट्रम्प

पहली शिकायत मंसूर के करीबी दोस्त और बिजनस पार्टनर खालिद अहमद ने दर्ज कराई थी। उन्होंने मंसूर पर 4.8 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया था। इसके 24 घंटे बाद ही मंसूर की एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गई जिसमें वह सूइसाइड करने की बात कह रहा था। यह ऑडियो क्लिप सुनकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की लेकिन तब तक मंसूर भाग चुका था।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शाम के 6:45 तक खान का इमिग्रेशन क्लियर हो गया और 8:45 पर उसने दुबई के लिए उड़ान भरी। शनिवार को वह अपनी कार खुद चलाकर एयरपोर्ट पहुंचा। बुधवार को आईएमए के सात डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया गया और खान की एसयूवी भी जब्त कर ली गई। पुलिस के मुताबिक खान ने बिजनस क्लास की सीट बुक की थी।

यह भी देखें... PM मोदी की अध्यक्षता में कल होगी नीति आयोग प्रबंध परिषद की बैठक

खान की ऑडियो क्लिप आने के बाद लोगों ने आईएमए के ऑफिस पर हमला करने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। 2006 में लॉन्च हुई आईएमए एक इस्लामिक किंग और हलाल निवेश फर्म है, जिसने अपने संचालन को पोंजी स्कीम में बदलने से पहले हर महीने 14 फीसदी से 18 फीसदी तक रिटर्न का वादा किया था।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story