×

ऑस्ट्रेलिया में आए चक्रवात के कारण मूसलाधार बारिश

श्रेणी चार के चक्रवात ‘ट्रेवर’ ने कारपेंटेरिया खाड़ी तट स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर पार किया। ज्यादातर क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है और 2,000 से ज्यादा लोगों को डार्विन और कैथरीन में अस्थायी आवास में रखा गया है।

Roshni Khan
Published on: 23 March 2019 1:15 PM IST
ऑस्ट्रेलिया में आए चक्रवात के कारण मूसलाधार बारिश
X

सिडनी: उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के तट पर 23 मर्चं को आए शक्तिशाली चक्रवात तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है और वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।

ये भी देखें:अब राज्यसभा सदस्य अमर सिंह बने ‘चौकीदार’ !

श्रेणी चार के चक्रवात ‘ट्रेवर’ ने कारपेंटेरिया खाड़ी तट स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर पार किया। ज्यादातर क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है और 2,000 से ज्यादा लोगों को डार्विन और कैथरीन में अस्थायी आवास में रखा गया है। हवाएं 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है और मूसलाधार बारिश हो रही है।

ये भी देखें:जब्त होगी भगौड़े विजय माल्या की बेंगलुरू में स्थित संपत्तियां

वहीं श्रेणी चार का एक अन्य चक्रवात ‘वेरोनिका’ भी पश्चिमोत्तर ऑस्ट्रेलिया के तट को शनिवार देर रात में पार करेगा।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story