×

फंस गए ट्रंप: हार्वर्ड-एमआईटी ने उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराया केस, ये है वजह

 कोरोना के चलते देश दुनिया के शिक्षण  संस्थान बंद है। पढ़ाई ठप पड़ी है छात्र ऑनलाइन क्लासेज के भरोसे है।  लेकिन पढ़ाई को लेकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय  और मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान  ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बड़ा कदम उठा लिया ।इन दोनों  संस्थान नें ट्रंप पर मुकदमा  दायर कर दिया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 July 2020 10:01 PM IST
फंस गए ट्रंप: हार्वर्ड-एमआईटी ने उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराया केस, ये है वजह
X

वाशिंगटन कोरोना के चलते देश दुनिया के शिक्षण संस्थान बंद है। पढ़ाई ठप पड़ी है छात्र ऑनलाइन क्लासेज के भरोसे है। लेकिन पढ़ाई को लेकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय और मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बड़ा कदम उठा लिया ।इन दोनों संस्थान नें ट्रंप पर मुकदमा दायर कर दिया है।

यह पढ़ें....UP असुरक्षित: कोरोना, भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण में फेल योगी सरकार-अखिलेश

हार्वर्ड विश्वविद्यालय और एमआईटी ने विदेशी छात्रों के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा उनकी कक्षाओं को ऑनलाइन कक्षाओं में बदल देने के कारण उनके अमेरिका में रूकने से जुड़े नए दिशानिर्देशों को लेकर होमलैंड सुरक्षा विभाग और फेडरल इमीग्रेशन एजेंसी पर मुकदमा दायर कर दिया है।

इमीग्रेशन अधिकारियों द्वारा सोमवार को जारी नए दिशानिर्देशों के के अनुसार अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनके विश्व विद्यालय अगले सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं देंगे तो छात्रों को अमेरिका छोड़ने या किसी अन्य कॉलेज में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जाएगा।

हार्वर्ड ने किया मुकदमा

अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की ओर से जारी दिशानिर्देशों ने युवाओं के बीच कोविड-19 से संबंधित चिंताओं के बीच विश्वविद्यालयों को फिर से खोलने के लिए अतिरिक्त दबाव बनाया है। जिस दिन कॉलेजों को ये दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं उसी दिन हार्वर्ड विश्वविद्यालयों जैसे कुछ शिक्षा संस्थानों ने यह घोषणा भी कर दी कि सभी निर्देश मांगने पर ही दिए जाएंगे।

शिक्षण संस्थान खोलने पर जोर दिया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द खोलने पर जोर दिया है। इन दिशानिर्देशों के जारी होने के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने विपक्षी पार्टी के डेमोक्रेट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग स्कूलों को केवल राजनीतिक कारणों से बंद करना चाहते हैं, स्वास्थ्य कारणों से नहीं। उन्होंने ट्विटर पर फिर इस बात को दोहराया कि अगले शैक्षणिक सत्र में स्कूलों को फिर से खोलना ही होगा। ट्रंप ने कोरोना के कारणों की उपेक्षा करते हुए डेमोक्रेट पर इसका चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे शिक्षण संस्थान बंद करवाकर नवंबर में चुनावी लाभ उठा लेंगे लेकिन आम जनता सब जानती है।

यह पढ़ें....अभी-अभी सभी चैनलों को पुलिस ने घेरा, टीवी पर LIVE सरेंडर की फिराक में विकास दुबे

10 लाख स्टूडेंट्स प्रभावित

नए नियमों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को व्यक्तिगत रूप से अपनी कुछ कक्षाएं लेनी ही होंगी। स्कूलों या कॉलेजों में ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रमों के आधार पर छात्रों को वीजा नहीं दिया जायेगा और यहां तक कि जिन कॉलेजों में इन-पर्सन और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के मिश्रण की पेशकश की जा रही है वहां अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने से रोक दिया जाएगा।ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से 10 लाख स्टूडेंट पर असर होगा। इनमें 2 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र भी शामिल होंगे।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story