ट्रंप ने कहा पवनचक्कियां हैं कैंसर का कारण, लोगों ने कहा, बेवकूफी भरा बयान

सदन की स्पीकर नैन्सी पावेल ने गुरुवार को ट्रंप के इस बयान को बेवकूफी भरा बताया। इससे पहले ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट चक ग्रासले भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

SK Gautam
Published on: 5 April 2019 10:01 AM GMT
ट्रंप ने कहा पवनचक्कियां हैं कैंसर का कारण, लोगों ने कहा, बेवकूफी भरा बयान
X

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा से खुल कर पवनचक्कियों की आचोलना करते रहे हैं। लेकिन इस सप्ताह जब उन्होंने पवनचक्कियों से निकलने वाली आवाज को कैंसर का कारण बताया तो, क्या दोस्त और क्या दुश्मन सभी इस बेवकूफी पर हंस पड़े।

सदन की स्पीकर नैन्सी पावेल ने गुरुवार को ट्रंप के इस बयान को बेवकूफी भरा बताया। इससे पहले ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट चक ग्रासले भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

ये भी देखें :पहली ही फिल्म से हिट हुई थी ये एक्ट्रेस, अब बनीं GOOGLE इंडिया की हेड

आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए धन जुटाने को लेकर वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने पवनचक्कियों की जमकर बुराई की। राष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘वह कहते हैं कि (पवनचक्कियों की) आवाज से कैंसर होता है।’’ हालांकि अभी तक इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

ये भी देखें :अदालत ने बीसीसीआई के खिलाफ जनहित याचिका को ‘निरर्थक’ बताकर किया खारिज

ताप विद्युत या कोयले से बनने वाली बिजली के धुर समर्थक ट्रंप अपनी रैलियों में भी पवनचक्कियों और पवनऊर्जा का मजाक बनाते रहे हैं।

(एएफपी )

SK Gautam

SK Gautam

Next Story