TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ऊबर कैब सेवा कंपनी और करीम कंपनी ने मिलाया हाथ

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं। हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी। "

Roshni Khan
Published on: 26 March 2019 2:42 PM IST
ऊबर कैब सेवा कंपनी और करीम कंपनी ने मिलाया हाथ
X

दुबई: कैब सेवा देने वाली कंपनी ऊबर पश्चिमी एशिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी करीम का अधिग्रहण करेगी। यह सौदा 3.1 अरब डॉलर में होगा। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

ये भी देखें:भारत में धर्म और जाति के आधार पर हमले देश की महानता पर कलंक: जमीयत उलेमा-ए-हिंद

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, "करीम और ऊबर हाथ मिला रही हैं। हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसमें ऊबर 3.1 अरब डॉलर में करीम का अधिग्रहण करेगी। "

सौदे के तहत , करीम, ऊबर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी होगी लेकिन स्वतंत्र रूप से परिचालन करेगी।

ये भी देखें:चीन ने अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र को दिखाने वाले 30,000 मानचित्र किए नष्ट

बयान में कहा गया है कि ऊबर 1.4 अरब डॉलर का नकद भुगतान करेगी और बाकी बचे 1.7 अरब डॉलर परिवर्तनीय नोट के रूप में देगी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story