×

बड़ी खुशखबरी: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मिली हरी झंडी, जल्द होगा वैक्सीनेशन

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के जरिए डिजाइन किए गए कोरोना वायरस वैक्सीन को लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। इससे यूके में टीकाकरण अभियान में बड़े पैमाने पर विस्तार देखा जाएगा।

Newstrack
Published on: 30 Dec 2020 1:28 PM IST
बड़ी खुशखबरी: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मिली हरी झंडी, जल्द होगा वैक्सीनेशन
X
बड़ी खुशखबरी: ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मिली हरी झंडी, जल्द होगा वैक्सीनेशन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से छुटकारा पाने के लिए वैक्सीन की तैयारी अब हर देश में लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस चरण में कोविड-19 की रोकथाम के लिए कई देशों ने कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। बता दें कि ब्रिटेन ने हाल ही में फाइजर की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी। वहीं अब ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन को अब हरी झंडी मिलने के साथ ही ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन लोगों को दी जा सकेगी।

वैक्सीन को लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई

मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के जरिए डिजाइन किए गए कोरोना वायरस वैक्सीन को लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। इससे यूके में टीकाकरण अभियान में बड़े पैमाने पर विस्तार देखा जाएगा। इसके साथ ही यूके ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के 10 करोड़ डोज के ऑर्डर दिए हैं, जो कि 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने के लिए पर्याप्त हैं।

astrazeneca

वैक्सीन का निर्माण इतनी तेज गति से किया गया

यहां आपको बता दें कि दवा नियामक के जरिए मंजूरी देने का मतलब है कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है और लोगों को इसकी खुराक दी जा सकती है। वहीं इस वैक्सीन का निर्माण इतनी तेज गति से किया गया है जो कोरोना महामारी से पहले अकल्पनीय थी। गौरतलब है कि ब्रिटेन में पहले से ही लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को मंजूरी देने के साथ ही ब्रिटेन में टीकाकरण में तेजी आने की उम्मीद है क्योंकि यह वैक्सीन सस्ती है और इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा सकता है।

astrazeneca-2

ये भी देखें: भूकंप से थर्राई धरती: जोरदार झटकों से डरे लोग, घरों से निकलकर भागे सभी

वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना

इससे पहले दवा कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बना था। वहीं अब ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने वाला भी ब्रिटेन दुनिया में पहला देश है। दवा नियामक के जरिए मंजूरी देने का मतलब है कि वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है और लोगों को इसकी खुराक दी जा सकती है। वहीं इस वैक्सीन का निर्माण इतनी तेज गति से किया गया है जो कि कोरोना महामारी से पहले अकल्पनीय थी।

ये भी देखें: खतरे में दुनिया: बर्फ की बड़ी चट्टान टूटी, समुद्र में पहुंचने पर वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

astrazeneca-3

स्टोरेज का काम आसान

सबसे बड़ी बात है कि इस वैक्सीन की खासियत यह है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को एक सामान्य फ्रिज में भी रखा जा सकता है। संग्रहण के मामले में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन फाइजर की वैक्सीन से अलग है। फाइजर की वैक्सीन को माइनस 70 डिग्री तापमान पर रखा जाना जरूरी होता है। ऐसे में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को कहीं पर भी हासिल करने में आसानी होगी। वहीं ब्रिटेन में टीकाकरण के लिए प्राथमिकता वाले समूह में बुजुर्गों, स्वास्थ्य और देखभाल कार्यकर्ताओं की पहचान की जा चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story