TRENDING TAGS :
ब्रिटेन में ‘डेसीसटेंस एं डिसइंगेजमेंट प्रोग्राम’: अनिवार्य कोर्स करने वाले आतंकियों की संख्या तीन गुना बढ़ी
सीरिया और इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाकों से लौट रहे लड़ाकों सहित उन आतंकवादियों की संख्या यहां पिछले साल करीब तीन गुना बढ़ी है, जिन्हें कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए यहां ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित एक अनिवार्य कोर्स कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें.....अध्यक्ष शेख सलमान की तरफ से पटेल ने एएफसी कांग्रेस को संबोधित किया
आतंकवाद पर ब्रिटेन की व्यापक नीति के तहत ‘डेसीसटेंस एं डिसइंगेजमेंट प्रोग्राम’ अक्टूबर 2016 से संचालित किया जा रहा है। ब्रिटेन के गृह कार्यालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2016- 17 में 30 लोगों ने यह प्रशिक्षण लिया, जबकि 2017- 18 में यह संख्या बढ़ कर 86 हो गई।
यह भी पढ़ें.....पाक के F-16 को मार गिराने पर झूठ बोल रही है मोदी सरकार: फारुक अब्दुल्ला
आतंकवाद रोधी थिंक टैंक हेनरी जैक्सन सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक एलन मेंदोजा ने ‘द टाइम्स’ से कहा कि आईएसआईएस से वापस आ रहे लोगों से पैदा हुए खतरे ने सरकार को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।
(भाषा)
Next Story
लंदन: सीरिया और इराक में आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाकों से लौट रहे लड़ाकों सहित उन आतंकवादियों की संख्या यहां पिछले साल करीब तीन गुना बढ़ी है, जिन्हें कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए यहां ब्रिटिश सरकार द्वारा निर्धारित एक अनिवार्य कोर्स कराया जा रहा है।