TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुनिया का पहला केस! मच्छर से नहीं इससे हुआ डेंगू

मेडिकल साइंस यह कहता है कि डेंगू की बीमारी सिर्फ मच्छर के काटने से फैलता है। लेकिन एक देश में ऐसा मामला सामने आया है, जिन्हें लोगों ने मानने से इंकार कर दिया। पूरा मामला यूरोपियन देश स्पेन का है, जहां डेंगू से जुड़े पुराने सभी दावे झूठे नजर आ रहे हैं।

Harsh Pandey
Published on: 12 Nov 2019 3:54 PM IST
दुनिया का पहला केस! मच्छर से नहीं इससे हुआ डेंगू
X

नई दिल्ली: मेडिकल साइंस यह कहता है कि डेंगू की बीमारी सिर्फ मच्छर के काटने से फैलता है। लेकिन एक देश में ऐसा मामला सामने आया है, जिन्हें लोगों ने मानने से इंकार कर दिया।

पूरा मामला यूरोपियन देश स्पेन का है, जहां डेंगू से जुड़े पुराने सभी दावे झूठे नजर आ रहे हैं।

दरअसल, यहां एक मरीज को डेंगू मच्छर के काटने से नहीं, बल्कि सेक्स करने से यह बीमारी हो गई।

यह भी पढ़ें. फ्री में मिलेगा पेट्रोल, मोदी सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

स्पेन की हेल्थ ऑथॉरिटीज...

स्पेन की हेल्थ ऑथॉरिटीज ने दावा करते हुए कहा है कि जांच में व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने की वजह से ही डेंगू हुआ है। बता दें कि यह दुनिया में इकलौता ऐसा केस है जब किसी व्यक्ति को सेक्स की वजह से डेंगू हुआ है।

शख्स ने कहा ये बात...

मैड्रिड (स्पेन का शहर) में रहने वाले 41 साल के इस शख्स का भी कहना है उसे यह बीमारी सेक्स करने की वजह से ही हुई है।

यह भी पढ़ें. पुलिस नहीं जल्लाद है ये, वीडियो देख कांप जायेगी रूह

पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा...

मैड्रिड की जिला पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रमुख सुजाना जीमेंज ने इस मसले पर कहा कि सेक्स के दौरान डेंगू की चपेट में आया था, वहां उसे मच्छर ने काट लिया जिसके बाद उसे डेंगू हो गया था।

इसके साथ ही सुजाना ने बताया कि अनुसार इन दोनों लोगों में एक जैसे लक्षण देखने को मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें. जहरीली हवा में जी रहे आप, बचने के लिए करें ये उपाय

डॉक्टर्स ने की जांच...

मचा हाहाकार: राजधानी में डेंगू का कहर, बढ़ रही मरीजों की संख्या

इसके बाद डॉक्टर्स ने दोनों के स्पर्म की जांच की तो पता लगा कि दोनों के शरीर में मौजूद वायरस एक ही था जो क्यूबा में डेंगू की वजह बना हुआ है।

यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद

डेंगू, कैसे फैलता है...

डेंगू वायरस जनित बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होता है, डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में ही पनपता है।

साफ पानी में पनपते हैं मच्छर...

यह भी पढ़ें. अयोध्या राम मंदिर! फैसला आने से पहले यूपी में घुसे भगवा आतंकी

इसलिए ध्यान रखें कि घर के अंदर या घर के आसपास पानी न जमने दें, बरसात में गमलों, कूलरों, टायर आदि में एकत्रित हुए पानी में यह मच्छर ज्यादा पाया जाता है। आपको बता दें कि डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है और उल्टियां-चक्कर जैसी समस्याएं होती हैं। इसके साथ ही सिरदर्द, बदन दर्द और पीठ के दर्द की भी शिकायत होती है।



\
Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story