×

अमेरिका: हवा में आपस में टकराए दो विमान, 5 की मौत

अमेरिका के अलास्का में पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे।

Dharmendra kumar
Published on: 14 May 2019 8:26 AM GMT
अमेरिका: हवा में आपस में टकराए दो विमान, 5 की मौत
X

वाशिंगटन: अमेरिका के अलास्का में पानी में उतरने में सक्षम दो विमान हवा में आपस में टकरा गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य लापता है। इन विमानों में क्रूज पोत के पर्यटक सवार थे।

प्रिन्सेस क्रूज कंपनी ने अमेरिकी मीडिया में जारी अपने बयान में कहा कि बीवर और ऑटर विमानों में रॉयल प्रिंसेस क्रूज के 16 यात्री सवार थे। दोनों विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे केटचिकन के पास हादसे के शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें...सूडान में हिंसक झड़प: मेजर और चार प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या

बयान में कहा गया कि मृतकों में चार यात्री और एक पायलट शामिल हैं। 10 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

अमेरिका तटरक्षक बल ने कहा कि तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और वे जॉर्ज इंटेल के पास तीन अन्य की तलाश में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे अन्य एजेंसियों की भी मदद ले रहे हैं। खोज एवं बचाव अभियान के लिए तटरक्षक बल ने हेलीकॉप्टर और नौकाओं को तैनात किया है।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी-प्रॉडक्टस पर टैरिफ लगाएगा चीन, अमेरिका ने कदम उठाया तो स्थिति होगी और खराब

भाषा

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story