×

ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमला, ईरान और अमेरिका में बढ़ी टेंशन

ओमान की खाड़ी में गुरुवार को दो तेल टैंकरों पर संदिग्ध हमला हुआ है जिसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान ने अमेरिका के इस आरोप को खारिज कर किया है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 Jun 2019 11:46 AM GMT
ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमला, ईरान और अमेरिका में बढ़ी टेंशन
X

दुबई: ओमान की खाड़ी में गुरुवार को दो तेल टैंकरों पर संदिग्ध हमला हुआ है जिसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। ईरान ने अमेरिका के इस आरोप को खारिज कर किया है।

ईरान ने शुक्रवार को अमेरिका के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि 'ओमान की खाड़ी' में बृहस्पतिवार को दो तेल टैंकरों पर हुए हमलों के पीछे तेहरान का हाथ है। इसके बाद से ही विश्व में तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं।

यह भी पढ़ें...PUBG GAME में जुड़ा ये नया अपडेट, ये टॉप 5 फीचर्स आपको आएंगे पसंद

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने चेतावनी दी कि वॉशिंगटन क्षेत्र में अपने बलों और सहयोगियों की रक्षा करेगा। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की इस मामले पर बुलाई बैठक में भी अमेरिका ने अपना मामला रखा।

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ अमेरिका ने बिना किसी तथ्यात्मक या परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के तुरंत ईरान पर आरोप लगा दिए।’’ उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ईरान यात्रा के बीच कूटनीति का गला घोंटना चाहते हैं और ईरान के खिलाफ अपने आर्थिक आतंकवाद पर पर्दा डालना चाहते हैं।

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यूरोपीय संघ ने ‘‘अधिकतम संयम’’ बरतने का आह्वान किया और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी दी कि विश्व खाड़ी में टकराव को झेलने की स्थिति में नहीं है।

यह भी पढ़ें...ममता ने BJP को मात देने के लिए खेला बंगाली कार्ड, बयान पर मच सकता है बवाल

अमेरिकी सेना के जहाजों में से एक के निचले हिस्से से पोतरोधी बारूदी सुरंग चिपकी होने की बात कहने के बाद पोम्पिओ ने कहा कि ईरान की संलिप्तता के ठोस साक्ष्य हैं।

इस बीच लंदन ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत में 2.2 प्रतिशत का उछाल आया, जिससे एक बैरल 61.31 अमेरिकी डॉलर हो गया। वहीं न्यूयॉर्क में ‘वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट’ 2.2 प्रतिशत उछाल के साथ 52.28 अमेरिकी डॉलर हो गया।

इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप की वरिष्ठ विश्लेषक एलिजाबेथ डिकिन्सन ने कहा, ‘‘ इस नए तरीकों के हमलों के चलते हम क्षेत्र में एक खतरनाक स्थिति में हैं।’’

ओमान की खाड़ी में गुरुवार को संदिग्ध हमलों के बाद दो टैंकरों में आग लग गई थी। ईरान और अमेरिका में तनाव के बीच यह संदिग्ध घटना हुई, जिसने पिछले महीने इस रणनीतिक समुद्री इलाके में ऐसे ही हमलों को लेकर इस्लामिक गणराज्य की तरफ उंगली उठाई थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story