×

Joe Biden Wife: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल कोरोना संक्रमित, क्या अब भारत आयेंगे यूएस प्रेसिडेंट ?

Joe Biden Wife Corona Infected: व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में उनके संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। व्हाइट हाउस में ही उन्हें क्वारंटीन किया गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 5 Sept 2023 7:30 AM IST (Updated on: 5 Sept 2023 7:53 AM IST)
Joe Biden Wife: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल कोरोना संक्रमित, क्या अब भारत आयेंगे यूएस प्रेसिडेंट ?
X
US President Joe Biden wife Jill Biden (Social Media)

Joe Biden Wife Corona Infected: अमेरिका की प्रथम महिला और यूएस प्रेसीडेंट जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन एकबार फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। जिल तीसरी बार कोरोना का शिकार हुई हैं। इससे पहले बीते साल अगस्त में दो बार वह कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। व्हाइट हाउस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में उनके संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। व्हाइट हाउस में ही उन्हें क्वारंटीन किया गया है।

जिल बाइडन के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि 71 वर्षीय जिल की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। उनकी तबियत सामान्य है। यूएस प्रेसीडेंट के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि इससे पहले जिल दो बार कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।

बीते साल पहली बार 15 अगस्त को साउथ कैरोलिना में के किआवाह द्वीप में छुट्टियां मनाते हुए पॉजिटिव पाई गई थीं। इससे उबरने के बाद 24 अगस्त को एक बार फिर उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनसे पहले 21 जुलाई 2022 को अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके पति जो बाइडन कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

भारत आने वाली थीं जिल बाइडन

अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आने वाली थीं। हालांकि, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आने पर अब संशय है। अमेरिका की ओर से फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। प्रेसीडेंट जो बाइडन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लिहाजा उनका दौरान निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा।

7 सितंबर को इंडिया में लैंड करेगा एयरफोर्स वन

देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को है। इसमें शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों का आगमन 8 सितंबर को शुरू हो जाएगा। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी अपने पहले इंडिया दौरे पर आएंगे। उनका विमान एयरफोर्स वन 7 सितंबर को ही दिल्ली में लैंड करेगा। आठ सितंबर को राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story