×

दुनिया में चीन की संपर्क परियोजनाओं में छिपा है राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व : पोम्पिओ

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है वन-बेल्ट-वन-रोड (ओबीओआर) पहल समेत चीन की दुनियाभर में चल रही परियोजनाओं में ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा’’ के तत्व शामिल हैं।

Anoop Ojha
Published on: 29 March 2019 5:55 PM IST
दुनिया में चीन की संपर्क परियोजनाओं में छिपा है राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व : पोम्पिओ
X

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है वन-बेल्ट-वन-रोड (ओबीओआर) पहल समेत चीन की दुनियाभर में चल रही परियोजनाओं में ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा’’ के तत्व शामिल हैं।

ओबीओआर को बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के नाम से भी जाना जाता है। यह अरबों डॉलर की परियोजना है जो एशियाई देशों, अफ्रीका, चीन और यूरोप के बीच संपर्क और सहयोग को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।

यह भी पढ़ें......आतंकवादी संगठनों को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों से बचा रहा है चीन: अमेरिका

दोस्तों और सहयोगियों की सुरक्षा के लिये चीन खतरा पैदा कर रहा है

पोम्पिओ ने बृहस्पिवार को वाशिंगटन में कहा कि अमेरिका, उसके दोस्तों और सहयोगियों की सुरक्षा के लिये चीन खतरा पैदा कर रहा है।

पोम्पिओ ने नेशनल रिव्यू इंस्टीट्यूट के 2019 आइडियाज समिट में रिच लॉरी के साथ बातचीत में कहा, ‘‘वे दक्षिण चीन सागर में इसलिए नहीं जा रहे कि वे नौवहन की स्वतंत्रता चाहते हैं। इसी तरह दुनिया भर में बंदरगाहों के निर्माण के उनके प्रयास इसलिए नहीं हैं कि वे अच्छे जहाज निर्माता और जलमार्गों के प्रबंधक बनना चाहते हैं, बल्कि उनमें से हर काम में राष्ट्रीय सुरक्षा का तत्व छिपा है।’’

यह भी पढ़ें.....चीन ने अमेरिका पर संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति के अधिकार को कमजोर करने का लगाया आरोप

यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजर रही है

उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के साथ भी ऐसा ही है।

दरअसल, भारत ने बीआरआई के ही हिस्से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर चिंता जताई है क्योंकि यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजर रही है।

इस तीन हजार किलोमीटर की सीपीईसी परियोजना का मकसद चीन और पाकिस्तान को रेल, सड़क, पाइपलाइन और ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें.....गूगल अमेरिकी सेना के प्रति पूरी तरह से समर्पित है : डोनाल्ड ट्रंप

दक्षिण पूर्वी एशिया इस खतरे को लेकर जागरुक हो रहा है

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया इस खतरे को लेकर जागरुक हो रही है।

पोम्पिओ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विशेष रूप से एशिया तथा दक्षिण पूर्वी एशिया इस खतरे को लेकर जागरुक हो रहा है और मुझे आशा है कि विदेश मंत्रालय यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है कि चीन का इन गतिविधियों में शामिल होना और अधिक कठिन हो जाए।’’

यह भी पढ़ें.....अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संचार निदेशक बिल शिने ने दिया इस्तीफा

चीन पाकिस्तान के साथ सीपीईसी की दिशा में आगे बढ़ रहा है

पोम्पिओ का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है जब चीन अगले महीने से दूसरे बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) की बैठक के आयोजन की तैयारी में है। भारत ने 2017 में पहले बीआरएफ सम्मेलन का बहिष्कार किया था, जबकि चीन पाकिस्तान के साथ सीपीईसी की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस महीने यहां वार्षिक मीडिया ब्रीफिंग में बताया था कि बीआरएफ सम्मेलन अप्रैल में होगा और यह 2017 की तुलना में कहीं अधिक बड़े पैमाने पर आयोजित होगा। साथ ही इसमें पहले की तुलना में अधिक अंतरराष्ट्रीय सहभागिता दिखेगी।

यह भी पढ़ें.....पाक ने आतंकवादियों से ‘मजबूती’ से निपटने के लिए अमेरिका को आश्वासन दिया

वांग ने अमेरिका और भारत तथा कई देशों के उन आरोपों का खंडन किया कि बीआरआई छोटे देशों को कर्ज के बोझ की जाल में फंसा रहा है।

वांग ने दावा किया, ‘‘बीआरआई ‘‘कर्ज का जाल’’ नहीं है जिसमें कुछ देश फंस जायें बल्कि यह एक ‘‘आर्थिक मदद’’ है जो स्थानीय आबादी को फायदा पहुंचाता है।’’

(भाषा)



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story