×

अमेरिका चला भारत की राह: व्हाइट हाउस में ट्रंप ने करवाया हवन-पूजन, गूंजे वैदिक मंत्र

कोरोना वायरस से राहत पाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को अब भारत की परंपरा की तरफ मुड़ना पड़ा और पवित्र वैदिक शांति पाठ की याद आई है। यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी के इस दौर में राष्ट्रीय सेवा दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस में सभी के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन कराया।

SK Gautam
Published on: 9 May 2020 3:31 PM IST
अमेरिका चला भारत की राह: व्हाइट हाउस में ट्रंप ने करवाया हवन-पूजन, गूंजे वैदिक मंत्र
X

नई दिल्ली: अमेरिका जैसा विकसित देश भी कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोरोना का इस समय ना ही कोई ईलाज आया और ना ही कोई टीका। कोरोना वायरस से राहत पाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को अब भारत की परंपरा की तरफ मुड़ना पड़ा और पवित्र वैदिक शांति पाठ की याद आई है। यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी के इस दौर में राष्ट्रीय सेवा दिवस के मौके पर व्हाइट हाउस में सभी के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन कराया। व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में यह आयोजन हिंदू पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया।

न्यूजर्सी के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी ने किया हवन पूजन

बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर न्यूजर्सी के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट इस मौके पर प्रार्थना करने के लिए मौजूद अन्य धर्मों के नेताओं के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा, कोविड-19, सामाजिक दूरी और लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में लोग बेचैनी और अशांति महसूस कर रहे हैं। शांति पाठ ऐसी प्रार्थना है जिसमें दुनिया भर की शोहरत, सफलता, नाम की गुजारिश नहीं होती।

ये भी देखें: सलमान के साथ फंसी ये एक्ट्रेस, लॉकडाउन में ऐसे बिता रही समय

प्रार्थना का अंग्रेजी अनुवाद भी किया गया

उन्होंने संस्कृत में प्रार्थना शुरू करने से पहले कहा, यह शांति के लिए खूबसूरत हिंदू प्रार्थना है, जो यजुर्वेद से ली गई वैदिक प्रार्थना है। उन्होंने बाद में प्रार्थना का अंग्रेजी अनुवाद भी किया। ब्रह्मभट्ट ने कहा, यह प्रार्थना स्वर्ग में शांति की बात करती है और कहती है कि धरती और आसमान में, जल में, पेड़-पौधों पर शांति, फसलों पर शांति हो। ओम शांति, शांति, शांति।

ट्रंप ने भगवान की अनंत महिमा में भरोसा जताया

राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रह्मभट्ट को उनकी प्रार्थना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अमेरिका इस समय बहुत भयानक बीमारी के खिलाफ एक भीषण जंग लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई संकट या चुनौती आई है तो हमारे लोगों ने आस्था में विश्वास, प्रार्थना की शक्ति और भगवान की अनंत महिमा में भरोसा जताया है। ट्रंप ने कहा कि मैं सभी अमेरिकियों से आग्रह करता हूं कि वो दिल से प्रार्थना करें।

ये भी देखें: जानें कौन हैं डॉ गुलेरिया, कोरोना संकट से उबारने के लिए भेजे गए गुजरात

मेलानिया ने पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना

अमेरिका की प्रथम महिला और राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति जताई जिन्होंने अपने प्रियजनों को कोरोना महामारी की वजह से खो दिया है। उन्होंने कहा, आइए हम बीमार लोगों के लिए प्रार्थना करें जो पीड़ित हैं, और उन फ्रंटलाइन पर काम कर रहे लोगों के लिए भी प्रार्थना करें जो सेवा कर रहे हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story