×

चीन-उत्तर कोरिया की सीमा पर ‘विस्फोट’ के कारण कंपन: अधिकारी

चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत के हुनचुन शहर में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 38 मिनट पर 1.3 तीव्रता का कंपन महसूस किया गया।

PTI
By PTI
Published on: 17 Jun 2019 5:13 PM GMT
चीन-उत्तर कोरिया की सीमा पर ‘विस्फोट’ के कारण कंपन: अधिकारी
X

बीजिंग: चीन-उत्तर कोरिया सीमा के पास ‘‘संदिग्ध विस्फोट’’ के कारण सोमवार को भूकंप महसूस किया गया। चीनी भूकंप विज्ञान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कंपन से महज करीब एक घंटा पहले शी चिनफिंग की उत्तर कोरिया की आगामी यात्रा की खबर आयी थी।

चीनी भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार उत्तर पूर्वी जिलिन प्रांत के हुनचुन शहर में स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजकर 38 मिनट पर 1.3 तीव्रता का कंपन महसूस किया गया।

ये भी देखें : नए ADG ने कहा, पुलिस को सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा

हालांकि विस्फोट का कारण अस्पष्ट है।

इससे पहले भी उत्तर कोरिया द्वारा किये गये परमाणु परीक्षण से क्षेत्र में कंपन महसूस किये जा चुके हैं और उत्तर कोरिया से लगती चीनी की उत्तरी सीमा के पास झटके महसूस किये गये हैं।

सितंबर 2017 में माउंट मंतप के अंतर्गत पुंगये-री में उत्तर कोरिया के परमाणु स्थल पर परमाणु परीक्षण किया गया था जिसके कारण चीन की समूची उत्तरी सीमा में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

(एएफपी)

PTI

PTI

Next Story