TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्लोवाकिया में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया गया मतदान

राजनीतिक कार्यालय में किसी भी तरह का अनुभव नहीं रखने वाली पर्यावरण वकील जुजाना कैपुतोवा की इस चुनाव में जीत की ज्यादा संभावना है

SK Gautam
Published on: 30 March 2019 1:31 PM IST
स्लोवाकिया में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया गया मतदान
X

ब्रातिस्लावा: स्लोवाकिया के नागरिकों ने शनिवार को देश का नया राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान किया।

राजनीतिक कार्यालय में किसी भी तरह का अनुभव नहीं रखने वाली पर्यावरण वकील जुजाना कैपुतोवा की इस चुनाव में जीत की ज्यादा संभावना है और वह यूरोपीय संघ और यूरोजोन सदस्य की पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं।

ये भी देखें :थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि 29 वर्षीय 1 युवक का शव मिला

कैपुतोवा के सामने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार मारोस सेफकोविक हैं। हाल ही में हुए दो ओपिनियन पोल में कैपुतोवा को कम से कम 60 फीसदी मत मिलते हुए दिखाया गया है।

ये भी देखें :जेट एयरवेज के 1000 से अधिक पायलटों ने 1 अप्रैल से विमान नहीं उड़ाने का किया फैसला

एएफपी स्नेहा सिम्मी सिम्मी 3003 1003 ब्रातिस्लावा



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story