TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

WHO की बड़ी चेतावनी: कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक, रहें सतर्क

शुक्रवार को WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि वायरस अब भी तेजी से फैल रहा है और अब भी यह जानलेवा है। ज्यादातर लोग अभी भी संवेदनशील हैं।

SK Gautam
Published on: 20 Jun 2020 11:21 AM IST
WHO की बड़ी चेतावनी: कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक, रहें सतर्क
X

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण को लेकर चिंता जताई है और चेतावनी दी है कि दुनिया अब एक नए और खतरनाक फेज में पहुंच गई है। WHO ने कहा कि भले ही अलग-अलग देशों में महामारी का अलग-अलग फेज हो, लेकिन वैश्विक स्तर पर वायरस फैलने की स्पीड बढ़ रही है।

इकोनॉमी का दबाव सभी देशों पर बढ़ा है

बता दें कि शुक्रवार को WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि वायरस अब भी तेजी से फैल रहा है और अब भी यह जानलेवा है। ज्यादातर लोग अभी भी संवेदनशील हैं। इकोनॉमी खोलने के लिए तमाम देशों में दबाव बढ़ा है और WHO ने चेतावनी दी है कि सरकारों को अचानक भारी संख्या में नए मामले सामने आने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पूरी दुनिया में एक दिन में कोरोना के 1.5 लाख नए मामले

WHO का कहना है कि लॉकडाउन खोलने के बाद अगर अचानक बड़ी संख्या में नए केस आते हैं तो हमें हैरान नहीं होना चाहिए। गुरुवार को दुनिया में कोरोना के 1.5 लाख नए मामले सामने आए। यह अब तक की एक दिन में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इनमें से करीब आधे केस USA, ब्राजील और लैटिन अमेरिका के हैं।

ये भी देखें: ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, फिर जो किया जान कांप जाएगी रूह

WHO ने कहा मास्क पहने और बार-बार हाथ धोएं

WHO ने कहा कि मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। WHO प्रमुख ने कहा कि लोग निश्चित तौर से पूरी तरह सतर्कता बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। WHO ने मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने की सलाह भी दी।

कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है

WHO ने करीब 3 महीने पहले कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी (Pandemic) घोषित किया था। लेकिन आज भी वायरस के फैलने की रफ्तार घट नहीं रही है। अब कई वैसे देश में केस बढ़ रहे जहां मार्च और अप्रैल में लॉकडाउन की वजह से संक्रमण अधिक नहीं फैला था।

ये भी देखें:सोनू निगम के वो बेबाक बयान, जिसके बाद देश में मचा बवाल



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story