TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए किसने कहा 'बोइंग 737 मैक्स' से यात्रा करने में कभी नहीं हिचकिचाउंगा?

ओमहा में उन्होंने अपने बर्कशायर हेथवे इंपायर की सालाना शेयरहोल्डर बैठक से इतर एएफपी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मैं 737 मैक्स विमान से यात्रा करने में एक सेकेंड के लिए भी संकोच नहीं करूंगा।’’

Roshni Khan
Published on: 5 May 2019 10:28 AM IST
जानिए किसने कहा बोइंग 737 मैक्स से यात्रा करने में कभी नहीं हिचकिचाउंगा?
X

ओमहा (अमेरिका): दुनिया के शीर्ष प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक वॉरने बफेट ने शनिवार को कहा कि वह बोइंग 737 मैक्स विमान में उड़ान भरने से जरा भी संकोच नहीं करेंगे। बोइंग के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने ने बाद कई देशों ने बोइंग विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है।

ये भी देंखे:राहुल ने अमेठी को विकास से महरूम रखने का किया ”पाप”: अमित शाह

ओमहा में उन्होंने अपने बर्कशायर हेथवे इंपायर की सालाना शेयरहोल्डर बैठक से इतर एएफपी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ मैं 737 मैक्स विमान से यात्रा करने में एक सेकेंड के लिए भी संकोच नहीं करूंगा।’’

दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बफेट का विभिन्न अमेरिकी कंपनियों कोकाकोला, जेपीमोर्गन चेस, गोल्डमैन सैच्स, एप्पल और अमेजॉन में शेयर है। हालांकि बोइंग में उनका शेयर नहीं है।

गौरतलब है कि मार्च में इथियोपिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बोइंग 737 मैक्स का परिचालन रोक दिया गया।

ये भी देंखे:बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को बैन के दौरान मंदिरों में जाने पर EC का नोटिस

क्यूबा से उत्तरी फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने वाला एक चार्टर विमान शुक्रवार की रात रनवे के खत्म होने पर दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा। बोइंग 737 विमान शुक्रवार रात में नेवल एयर स्टेशन (एनएएस) जैक्सनविले पहुंचा और रनवे से फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में गिर गया।

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story