TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारी पड़ा खूबसूरत बनना: कटवाना पड़ गया पैर, सिर्फ नाक के चक्कर में हुआ कांड

इमरजेंसी डॉक्टर्स ने 9 जून को परिवार वालों से कहा कि सेविंक ब्लड पॉयजनिंग की समस्या से जूझ रही है। अब उसकी जान बचाने के लिए पैर काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। आखिरकार सेविंक की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को उसके घुटनों से नीचे तक पैर काटने ही पड़े।

Newstrack
Published on: 29 Dec 2020 2:31 PM IST
भारी पड़ा खूबसूरत बनना: कटवाना पड़ गया पैर, सिर्फ नाक के चक्कर में हुआ कांड
X
भारी पड़ा खूबसूरत बनना: कटवाना पड़ गया पैर, सिर्फ नाक के चक्कर में हुआ कांड

नई दिल्ली: बहुत सारी लड़कियां अपने चेहरे को और खूबसूरत बनने के लिए नाक की सर्जरी कराती हैं। लेकिन ये सर्जरी कभी-कभी लोगों को भारी पड़ जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें तुर्किश प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक से नाक की सर्जरी करवाने के बाद उसे मजबूरन घुटनों से नीचे अपनी दोनों टांगे कटवानी पड़ी। बता दें कि 25 साल की सेविंक सेक्लिक ने इस्तानबुल के एक प्राइवेट अस्पताल से नाक छोटी कराने के लिए 'नोज़ रिडक्शन सर्जरी' करवाई थी। सेविंक को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि एक दिन यही सर्जरी उसके पैरों की दुश्मन बन जाएगी और एक उन्हें कटवाना पड़ेगा।

दो घंटे तक चला था ऑपरेशन

मिली खबर के मुताबिक 2 मई 2014 को करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उसकी हालत ठीक थी तो डॉक्टर्स ने उसे घर भेज दिया। घर जाकर सेंविंक को बुखार चढ़ने लगा। हालांकि अस्पताल इस बात पर जोर देता रहा कि उसकी हालत ठीक है। एक सप्ताह बाद जब वो डॉक्टर्स से मिलने अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया था।

sevink

सेविंक की दिन-ब-दिन बिगड़ती रही हालत

लोकल मीडिया ने बताया कि अस्पताल वालों ने उससे कहा कि सभी लक्षण साधारण हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। सर्जरी के बाद अक्सर इस तरह के लक्षण सामने आते हैं। हालांकि डॉक्टर्स के आश्वासन के बावजूद उसकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती ही रही।

ये भी देखें: मुस्लिमों को ऐसी सजा: चीन ने तोड़ी हैवानियत की सारी हदें, सुनकर कांप जाएगी रूह

सेविंक की टांगों का रंग काला पड़ चुका था

सेविंक के भाई जिसका नाम मीडिया रिपोर्ट्स में उजागर नहीं किया गया है, उन्होंने बताया, 'सर्जरी के बाद खाना-पीना छूटने से उसकी बहन लगातार बीमार रहने लगी थी। उसकी टांगों का रंग काला पड़ चुका था। हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।'

पैर काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था

इमरजेंसी डॉक्टर्स ने 9 जून को परिवार वालों से कहा कि सेविंक ब्लड पॉयजनिंग की समस्या से जूझ रही है। अब उसकी जान बचाने के लिए पैर काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। आखिरकार सेविंक की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स को उसके घुटनों से नीचे तक पैर काटने ही पड़े।

अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग

इस मामले में सेविंक ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एक करोड़ रुपए (177,399 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) के मुआवजे की मांग की है। वहीं, अस्पताल स्टाफ का कहना है कि इस घटना के लिए उन्हें दोषी ठहराना सही नहीं है। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

sevink-2

ये भी देखें: इन देशों में दी जा रही कोरोना वैक्सीन, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका

अस्पताल वालों ने सेविंक पर लगाया ये आरोप

अस्पताल वालों ने कहा कि ये ब्लड पॉयजनिंग सर्जरी के दो हफ्ते बाद और हॉस्पिटलाइज्ड होने से कुछ दिन पहले तक चिकन खाने का नतीजा है। कोर्ट ने इस मामले पर एक्सपर्ट रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद अगले साल अप्रैल में इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story