किन्नर की दुआ से भी बढ़कर है ये दो बोल, जो बोले आप तो होगी लक्ष्मी की बरसात
जब भी किसी के घर शादी विवाह या बच्चे का जन्म होता है या कोई त्योहार हो खास मौका किन्नर घर में मांगने के लिए आते हैं। किन्नर ऐसे मौके पर तक्काल आ जाते हैं। फिर ये बिना पैसा लिए वापस नहीं जाते हैं। कुछ लोग इन्हें पैसा देना नहीं चाहते है;
जयपुर :जब भी किसी के घर शादी विवाह या बच्चे का जन्म होता है या कोई त्योहार हो खास मौका किन्नर घर में मांगने के लिए आते हैं। किन्नर ऐसे मौके पर तक्काल आ जाते हैं। फिर ये बिना पैसा लिए वापस नहीं जाते हैं। कुछ लोग इन्हें पैसा देना नहीं चाहते है तो कुछ लोग खुशी-खुशी देते हैं। ऐसे में कहा जाता है कि यदि किन्नरों से ऐसे मौके पर दो ऐसे जादूई शब्द बोल दिए जाए तो घर में लक्ष्मी की बौछार होती है।
शंखपुष्पी में महिलाओं की इस बीमारी का है इलाज, मनुष्य के लिए ये पौधा है संजीवनी समान
*किन्नर को दान देने से अक्षय पुण्य मिलता है। इनकी दुआएं व्यक्ति को हर संकच से बचा लेती है। यदि आप पैसों की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का वापस ले लें।
*यदि किन्नर अपनी खुशी से सिक्का देता है तो उसे हरे कपड़े में लपेट कर अपने पर्स में रखें या तिजोरी में रखें। ऐसा करने धन संबंधी परेशानियां दूर होती है। किन्नर को कभी भी नाराज होकर न जानें दें उनसे हमेशा प्यार से ही बात करें।
नवरात्र में इस मंदिर में होंगे मां दुर्गा के ‘स्वर्णिम दर्शन’ जानें इससे जुड़ी खास बातें
*जब भी कभी कोई किन्नर हमसे पैसा मांगने आता हैं तो हमारी यही कोशिश रहती हैं कि जितना जल्दी हो सके उसे पैसे दे दिया जाये ऐसे में जब किन्नर को आप पैसे देते हैं। घर से जा रहा होता हैं तो आप उसे सिर्फ दो जादुई शब्द बोल देंगे तो आपको लाखों का फायदा हो सकता हैं।
*कहते हैं कि यदि किन्नर जब भी आपके घर, ऑफिस या दुकान में आकर पैसा मांगे तो उन्हें दक्षिणा देने के बाद उनसे कहिएगा कि ' और आइएगा'। ये शब्द भले ही आपको सुनने में मामूली से लगे लेकिन ऐसा कहना शुभ है। ऐसे में जब उन्हें और आने को कहते हैं तो उन्हें भी अहसास होता है कि उनको दक्षिणा दिल से दी गई है ना की किसी मजबूरी में इसी के चलते किन्नर खुश होकर दुआएं देते हैं।
इस दिन करेंगे इंदिरा एकादशी व्रत तो पितरों का होगा उद्धार, खुलेगा स्वर्ग का द्वार
*किन्नरों की दुआ दिल से होती है और उनकी दुआओं से कहते हैं कि घर में बरकत होती है। किन्नरों की दुआओं से ज्यादा असरदार उनकी खतरनाक बददुआएं होती हैं। बस यही वजह है कि लोग उन्हें डर के मारे भी पैसा देते हैं। क्योंकि किन्नरों की बददुआएं कोई लेना नहीं चाहता है। किन्नर को दुआएं दे तो उनके ...और आइएगा कहना मत भूलिएगा।