Electric Scooter: ऐसा स्कूटर कभी नहीं देखा होगा, कीमत सुनकर चौंक जाएगें
Electric Scooter: कीमत सुनकर आप चौक जाएगें। यह एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा। इसकी लम्बाई दो मीटर से ज्यादा है। इसका डिजाइन भारत में मौजूदा दूसरे सभी स्कूटर से काफी अलग होगा
Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिकल स्कूटरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कम्पनियां इस क्षेत्र में नित नई तकनीक से लैस उत्पाद लाने का काम कर रही है। EV सेगमेंट में हर कम्पनी खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अब एक धाकड़ नया स्कूटर पेश करने जा रही है। किसकी कीमत सुनकर आप चौक जाएगें। यह एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा। इसकी लम्बाई दो मीटर से ज्यादा है। इसका डिजाइन भारत में मौजूदा दूसरे सभी स्कूटर से काफी अलग होगा।
24 जुलाई को बीएम डब्लू मोटार्राड कंपनी इसे पेश करेगी। इसके लिए प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो गई हैं। बीएमडब्लू सीई 04 की ग्लोबल मार्केट में पहले से ही कीमत करीब 11,795 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। बीएम डब्लू मोटार्राड की प्रीमियम लग्जरी बाइक्स तो आपने अभी तक आपने देखी होंगी, लेकिन अब कंपनी भारत में अपना सबसे प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने करने जा रही है। आपको बता दें कि नया बीएमडब्लू सीई 04 भारत में बिकने वाला सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।
बीएमडब्लू सीई 04 फीचर्स
नया बीएमडब्लू सीई 04 स्कूटर काफी भारी भरकम होगा। लेकिन यह बेहद प्रीमियम भी है। डायमेंशन की बात करें तो नये बी.एम.डब्लू. सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 2285 एमएम, चौड़ाई 855 एमएम, ऊंचाई 1,150 एमएम और सीट हाईट 780 एमएम है। इसके अलावा इस स्कूटर में 15 इंच बड़े व्हील्स होगें। बीएम डब्लू सीई 04 में एबीसी ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल होंगे। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, बीएमडब्लू मोटार्राड कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टीएमटी डिस्प्ले, कीलेस राइड और वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया जाएगा।
बीएम डब्लू सीई 04 बैटरी पैक
नये बीएम डब्लू सीई 04 में 8.9 केडब्लूएच बैटरी पैक मिलेगा। फुल चार्ज में यह स्कूटर करीब 130 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में बैटरी को करीब 4 घंटे और 20 मिनट का समय लगेगा। इतना ही नहीं यह स्कूटर डीसी फास्ट चार्जर की मदद से एक घंटा और 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।यह स्कूटर पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा , जो करीब 41 बीएचपी की पावर और 60 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। सिर्फ 2.6 सेकंड में यह स्कूटर 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। बीएम डब्लू सीई 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड मिलते हैं जिसमें इको, रेन और रोड शामिल हैं।