Car Driving Tips: कहीं आप भी तो नहीं हैं इन लापरवाहियों के शिकार, अगर अपनी गाड़ी में छोड़ते हैं इन चीजों को तो हो जाइए सावधान

Car Driving Tips: इस आलेख में यह बताया गया है कि गाड़ी में छोड़ी गई कुछ वस्तुएं चोरी हो सकती हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है। यह सलाह दी गई है कि गाड़ी में कभी भी इम्पोर्टेंट दस्तावेज जैसे कि रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर, पैसे, फोन और अन्य जरूरी वस्तुएं छोड़कर नहीं जाना चाहिए।

Update:2023-04-29 12:40 IST
Car Driving Tips

Car Tips : फोर व्हीलर का सफर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के एक रोमांचकारी अनुभव के साथ ही सर्दी, गर्मी, बारिश, आंधी लगभग हर मौसम की तकलीफ से आपको दूर रखने के अलावा उस समय को आनंददायक और सुगम बनाता है। हमें फोर व्हीलर से मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही साथ उसके साथ बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत होना चाहिए। हमारी छोटी से छोटी चूक या लापरवाही एक बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकती है। यहां बताई गई उन जानकारियों का हम अगर ध्यान रखें तो हम इनसे होने वाली परेशानियों से निजात पा सकते हैं। अमूमन ऐसा देखा जाता है कि बहुत ऐसे भुलक्कड़ लोग होते हैं जो अक्सर अपनी चीज़ें रखकर भूल जाते हैं। जिस आदत की वजह से वे अपनी कार में भी उन चीजों को छोड़ देते है। वह ये नहीं जानते हैं कि कार में चीजों को छोडना उनके लिए परेशानी का शबब बन सकती है। आइए जानते हैं उन वजहों को, जिनसे हम खुद को सुरक्षित रख सकते हैं...

कीमती सामान को कार के अंदर न छोड़ें

कीमती सामान और जरूरी कागजातों को कार में छोड़ना भारी पड़ सकता है। अक्सर लोगों की आदत होती है की वे आसपास ही कहीं थोड़ी देर के लिए कार से दूर जाते हैं तो अपना कीमती सामान जैसे पर्स, खुद से जुड़े और कार से जुड़े जरुरी डॉक्यूमेंट्स, अपना मोबाइल फोन, लैपटॉप भी कार में ही छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए। यह एक बहुत ही गलत आदत है। आज कल ऐसे कई गिरहकट समूह सक्रिय हैं जो इस तरह के मौकों का फायदा उठाने के लिए पार्क की हुई गाड़ियों के भीतर तांकझांक करते रहते हैं। आप की ये लापरवाही गिरहकटों के लिए एक कमाई का अवसर बन सकती है। हमारी पुलिस आए दिन ऐसे गुटों की धर पकड़ कर रही है जो इस तरह के गैंग को संचालित कर रहें हैं। ऐसा संभव हो सकता है कि कोई आपकी कार चोरी करके ले गया या फिर किसी ने कार का शीशा तोड़कर इस सामान को चुरा लिया तो यह आपके लिए काफी परेशानी की वजह बनता है। तो बेहतर् ये होगा कि आप अपनी गाड़ी में किसी भी प्रकार का कीमती सामान को न छोड़ें।

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान हो सकते हैं डैमेज

एक ऐसी और बड़ी लापरवाही जो अक्सर लोग करते रहते हैं वो है इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को गाड़ी में छोड़ने की। अगर आप अपनी गाड़ी में अपना लैपटॉप या मोबाइल फोन जैसे गैजेट्स को छोड़ कर गाड़ी को खुले में पार्क करके चले जाते हैं तो कृपया ऐसा बिलकुल भी न करें। इनके चोरी होने की संभावनाओं के साथ ही साथ गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के डैमेज होने की भी बहुत ज्यादा संभावना रहती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स तापमान की एक औसत टंपरेचर झेलने की एक कैपिसिटी होती है। ओवर हीट से ये खराब होने के साथ ही साथ इनमे बैटरी लगे होने की वजह से ये अधिक गर्म होकर ब्लास्ट भी हो सकते हैं। ऐसा होने पर आग भी लग सकती है। यह छोटी सी लापरवाही एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

Tags:    

Similar News