Electric Bike 2024: F77 मेड इन इंडिया अल्ट्रावाॅयलेट F77 मैक 2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, कीमत होगी इतनी

Electric Bike 2024: आइए जानते हैं अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 बाईक से जुड़े फीचर्स के बारे में विस्तार से;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2024-04-25 08:42 IST

Electric Bike 2024 ( social Media Photo)

Electric Bike 2024: बंगलुरु की स्टार्टअप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने आज भारतीय बाजार में F77 का अपडेटेड वर्जन मैक 2 लॉन्च कर दिया है।कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इस बाईक को टोकन राशि के तौर पर मात्र 5,000 रुपये से बुक कर सकते हैं। कंपनी इस बाईक की डिलीवरी अगले महीने मई से शुरू कर सकती है। ये बाईक 2 वेरिएंट्स- F77 मैक 2 और F77 मैक 2 रिकॉन में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 बाईक से जुड़े फीचर्स के बारे में विस्तार से

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 फीचर्स

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 बाईक में शामिल फीचर्स की बात करें तो लेटेस्ट बाइक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रीजेन मोड के 10 लेवल और ट्रैक्शन कंट्रोल के 4 लेवल को शामिल किया गया है। इस परफॉर्मेंस पैक से लैस बाईक में मूवमेंट, फॉल और टोइंग अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश अलर्ट, डेली राइड स्टैट्स और एक एंटी-कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ वाॅयलेट AI तकनीक फीचर्स को भी जोड़ा है। मैक 2 के डिजाइन में स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और ट्राइएंगल हेडलाइट और LED लाइटिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे कई फीचर मौजूदा मॉडल की खूबियों को साझा करते हैं।


अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 कलर स्कीम

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 को कंपनी ने कुल 9 कलर टोन में पेश किया है। जिसमें स्टील्थ ग्रे, एस्टेरॉयड ग्रे, कॉस्मिक ग्रे, प्लाज्मा रेड, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर यलो, स्टेलर व्हाइट, सुपरसोनिक सिल्वर और लाइटनिंग ब्लू जैसे आकर्षक रंगों का विकल्प उपलब्ध है।

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 पॉवर ट्रेन

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 में शामिल पॉवर ट्रेन में हुए अपडेट के बाद इसमें मौजूद बैटरी पैक अब 10.3kWh क्षमता से लैस है। जो मानक और रिकॉन वर्जन में क्रमशः 211 किलोमीटर और 323 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। इसके अलावा पहले की तुलना में इसका पावर आउटपुट क्षमता में 40bhp तक की वृद्धि कर दी गई है। ये बैटरी पैक 100Nm तक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है। यह बाईक मात्र 2.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस बाईक में शामिल बैटरी को चार्ज करने के लिए तीन चार्जर का विकल्प उपलब्ध हैं। जिनमें से एक सुपरनोवा फास्ट चार्जर मात्र 60 मिनट में 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज करने की क्षमता रखता है।


अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 कीमत

बंगलुरु में निर्मित इस मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाईक को कंपनी ने ₹ 2.99 लाख से लेकर 3.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए पेश किया है।

Tags:    

Similar News