Force Gurkha 5-Door: फोर्स गुरखा 5-डोर की जल्द ही मिलेगी डिलीवरी, डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, कीमत होगी इतनी
Force Gurkha 5-Door: आइए जानते हैं फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से;
Force Gurkha 5-Door: फोर्स मोटर्स ने हाल ही में अपनी गुरखा 5-डोर को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने इसे देश में स्थापित अपने डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। इस एसयूवी कार की बुकिंग करवा चुके ग्राहकों को अब इस कार की डिलीवरी जल्द ही मिलने वाली है। फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। जिनकी डिलीवरी जल्द ही किए जाने पर काम चल है। आइए जानते हैं फोर्स गुरखा के 5-डोर मॉडल से जुड़ी जानकारियों के बारे में विस्तार से
नई गुरखा 5-डोर अपडेटेड फीचर्स
नई फोर्स गुरखा में मिले अपडेट के बाद सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर जैसी कई खूबियां मिलती हैं। साथ ही कुछ तकनीकी बदलाव के साथ इसका ओवरहेड एयर इनटेक स्नोर्कल और छत रैक, केबिन का 3-डोर मॉडल जैसा लुक इसे बेहद खास स्टाइलिंग प्रदान करता है। अब इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ अपडेटेड 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा को शामिल किया गया है। पारंपरिक गुरखा 3-डोर मॉडल की तरह बॉक्सी डिजाइन से लैस इस एसयूवी में LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन के 18-इंच के अलॉय व्हील जैसे अपडेटेड फीचर्स मिलते हैं।
गुरखा 5-डोर पॉवर ट्रेन
नई गुरखा 5-डोर में शामिल पॉवर ट्रेन की खूबियों की बात करें तो इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। साथ ही इस एसयूवी में दमदार प्रदर्शन के लाइट मर्सिडीज-सोर्स्ड 2.6-लीटर, टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। जो 140ps की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है।
गुरखा 5-डोर कीमत
अपडेटेड गुरखा 5-डोर की भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख है वहीं गुरखा 3-डोर अपडेटेड मॉडल की कीमत 16.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भारतीय बाजार में ये कार अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी जिम्नी और महिंद्रा थार को टक्कर देती है।