Honda bikes Recalls: हाेंडा की बाइक्स में मिली कमियां, H'ness CB350 और CB350RS बाइक को किया रिकॉल, जानिए डिटेल

Honda bikes Recalls: हाल ही में अपनी लांच की गई दो बाइक्स H'ness CB350 और CB350RS में कुछ खामियों की शिकायत सामने आईं हैं। जिसके चलते कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक के लिए रिकॉल जारी कर दिया है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-05 08:00 IST

H'ness CB350 and CB350RS   (photo: social media )

Honda bikes Recalls: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में होंडा कम्पनी की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एक लंबे अरसे से इस कंपनी की मोटर साइकिलें अपने ग्राहकों की चहेती बाइक्स में शुमार हैं। इसके पीछे मुख्य वजह ये भी है कि हीरो बाइक्स अपने शानदार परफार्मेंस के साथ ही किफायती कीमतों जैसी खूबियों के चलते मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में सफल हुई है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में

अपनी लांच की गई दो बाइक्स H'ness CB350 और CB350RS में कुछ खामियों की शिकायत सामने आईं हैं। जिसके चलते कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक के लिए रिकॉल जारी कर दिया है। आइए जानते हैं इस विषय पर विस्तार से....

H'ness CB350 और CB350RS पॉवर इंजन

कंपनी ने मार्च में H'ness CB350 और CB350RS के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए थे। दोनों बाइक्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा गया।

दोपहिया वाहनों में OBD2 अनुरूप 350cc, एयर-कूल्ड इंजन इंजन मिलता है, जो 20.78bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है।

H'ness CB350 की शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये है, जबकि CB350RS को 2.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।


होंडा कम्पनी ग्राहकों को देगी ये सुविधा

होंडा कंपनी की हाल ही में लांच की गई दो बाइक्स H'ness CB350 और CB350RS में सामने आई कुछ खामियों की शिकायत पर कंपनी इन दोनों बाइक के लिए रिकॉल जारी कर ग्राहकों को कई तरह से सुविधाएं देने की पेशकश की है।कम्पनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं के तहत दोपहिया वाहन निर्माता की ओर से बाइक्स के खराब पार्ट्स को बिना किसी चार्ज के बदला जाएगा। हौंडा बाइक्स में आई खामियों की बात करें तो इसमें टेललाइट स्विच और बैंक एंगल सेंसर में खराबी की बात सामने आई है। इन दोनों मॉडल में आई इस समस्या को देखते हुए होंडा ने बिक्री की गईं दाेनों बाइक्स को ग्राहकों से साथ ही डीलर सेंटर से इन मॉडल्स को रिकॉल किया है। दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से रिकॉल की गई बाईक के ग्राहकों को अपनी बाइक को बिगविंग डीलरशिप पर जाकर डिपोजिट करना होगा।


H'ness CB350 और CB350RS में सामने आईं ये खामियां

होंडा कम्पनी ने अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच H'ness CB350 और CB350RS को निर्मित कर मार्केट में बिक्री के लिए उतारा था। इन दोनों मॉडल्स में सामने आई खामियों में मॉडल्स के बैंक एंगल सेंसर हाउसिंग की बॉडी सीलिंग में गैप के साथ इससे अंदर पानी जाने से सेंसर में खराबी होने की संभावना जताई गई है। साथ ही होंडा के मुताबिक, इस बाईक में शामिल रियर स्टॉप लाइट स्विच में

रबर में दरार आ सकती है। रबर के कटने फटने से इस बाईक स्विच के अंदर पानी जाने की भी संभावना पक्की हो जाती हैं जिससे जंग लगने और लाइट खराब होने की संभावना है।


H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स पावर ट्रेन

H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स में शामिल पावर ट्रेन की बात करें तो दोपहिया वाहनों में OBD2 अनुरूप 350cc, एयर-कूल्ड इंजन इंजन को शामिल किया गया है। ये इंजन 20.78bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बेहतरीन परफार्मेंस के लिए इस बाईक के इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इसी के साथ इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। कंपनी ने मार्च मंल H'ness CB350 और CB350RS के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए थे।दोनों बाइक्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा गया।

H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स कीमत

H'ness CB350 और CB350RS बाइक्स की कीमत की बात करें तो H'ness CB350 की शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये है, जबकि CB350RS को 2.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री की जाती है।

Tags:    

Similar News