Honda CRF 300L Rally: भारत में होंडा जल्द ही लॉन्च करेगी CRF300L और CRF300L रैली बाइक्स, कीमत होगी इतनी
Honda CRF 300L Rally: आईए जानते हैं आगामी होंडा CRF300L और CRF300L रैली बाइक से जुड़ी डिटेल्स के बारे में;
Honda CRF 300L Rally: भारतीय बाजार में जल्द ही दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा अपनी दो धाकड़ बाइक्स CRF300L और CRF300L रैली बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि दोनों मोटरसाइकिल्स को कंपलीट बिल्ट यूनिट रूट से भारत लाया जा सकता है। कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इन दोनों बाइक्स के भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये दोनों बाइक्स हाल ही में बेंगलुरु में स्पॉट हुईं हैं। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान साझा हुईं तस्वीरों के माध्यम से इन बाइक से जुड़ी काफी कुछ जानकारियों के बारे में भी पता चला है।
होंडा CRF300L और CRF300L रैली बाइक्स के बीच ये होगा अंतर
CRF300L और CRF300L रैली होंडा की इन दोनों ही बाइक्स के बीच समानता की बात करें तो इन बाइक्स में सस्पेंशन के लिए एक समान आगे अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है। वहीं ये दोनों ही ऑफ-रोड मोटरसाइकिल हैं। इन दोनों ही बाइक्स में अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ऑफरोडिंग टायर, हवा को काटने के लिए चोंच जैसा फ्रंट मडगार्ड, बेंच सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।दोनों के बीच अंतर की बात करें तो एक रैली बाइक होने के नाते CRF300 रैली में सम्प गार्ड और टैंक एक्सटेंशन, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल सेटअप, एक ऊंचा हैंडलबार, लंबी विंडस्क्रीन, ड्यूल-LED हेडलाइट सेटअप जैसे फीचर्स मिलते हैं जो कि होंडा CRF300L में इन्हें नहीं शामिल किया गया है।
होंडा CRF300L और CRF300L रैली पावरट्रेन
होंडा CRF300L और CRF300L रैली दोनों बाइक्स में एक समान इंजन को जोड़ा गया है। इनमें 286cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मौजूद मिलता है। ये इंजन27.3PS की पावर और 26.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता से लैस है। उम्मीद की जा रही है कि बेहतर प्रदर्शन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
होंडा CRF300L और CRF300L रैली कीमत
होंडा CRF300L और CRF300L रैली बाइक्स की कीमत की बात करें तो होंडा CRF300Lको 4.55 लाख रुपये और CRF300L रैली को 5.18 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा एक रिपोर्ट में होंडा सहारा 300 को भी 3 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर पेश कर सकती है। पिछले महीने कावासाकी KLX230 S की टेस्टिंग को देखते हुए बाइक निर्माता होंडा अपनी सब-400cc एडवेंचर बाइक को यहां उतार सकती है।