Honda EV Scooters: होंडा के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 में देंगें दस्तक, कई खूबियों से लैस हो एक्टिव इलेक्ट्रिक नाम से होंगें लॉन्च

Honda EV Scooters: होंडा कंपनी अपने वाहनों को चार्ज करने के लिए देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और कुछ टचप्वाइंट भी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

Written By :  Jyotsna Singh
Update: 2023-11-20 05:45 GMT

Honda EV (photo: social media )

Honda EV Scooters: भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से अपना विस्तार करती जा रही है। इसी रेस में अब जापानी कंपनी होंडा के दोपहिया वाहन भी शामिल हो रहे हैं। मौजूदा समय में एक्टिव इलेक्ट्रिक नाम से कम्पनी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार कर रही है। जिन्हें आने वाले साल 2024 में लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं होंडा के एक्टिव इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में.....

होंडा करेगी EV चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की स्थापना

होंडा कंपनी अपने वाहनों को चार्ज करने के लिए देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और कुछ टचप्वाइंट भी स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है।

होंडा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक रेंज के लिए कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में नई फैक्ट्री का निर्माण कर रही है।जहां भविष्य में आने वाले संपूर्ण इलेक्ट्रिक रेंज को लंबे समय तक चार्जिंग की सुविधा मिलती रहेगी। इन सारी सुविधाओं के साथ होंडा अपने एक्टिव इलेक्ट्रिक की तुलना में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, TVS मोटर और बजाज जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च होने के बाद तगड़ी टक्कर देगी ।


इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार होगा फिक्स्ड-टाइप बैटरी का इस्तेमाल

होंडा कम्पनी दोपहिया वाहन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए ज्यादा से ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए कई नए तरीकों पर काम कर रही है। जिसके अंतर्गत अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिक्स्ड-टाइप बैटरी का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है। ये स्कूटर दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी बजट फ्रेंडली साबित होगा। इस बात का अंदाजा इस तरह लगाया जा सकता है कि होंडा ने कुछ समय पहले एक हब मोटर और एक फिक्स्ड-बैटरी के लिए पेटेंट दायर किया है। इसी के साथ अपने दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ उतारने की तैयारी कर रही है। स्वैपेबल बैटरी स्कूटर में रेंज और माइलेज की एडिशनल सुविधा मिलेगी। लेकिन इसकी कीमत की बात करें तो, यह फिक्स्ड-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तुलना में ज्यादा महंगा होगा। एक्टिव इलेक्ट्रिक नाम से आने वाले ये EV नए EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड होकर निर्मित होंगे। कंपनी का यह प्लेटफॉर्म 'E' फ्यूचरिस्टिक मॉडल साबित होगा। भविष्य में विभिन्न इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन और बॉडी टाइप वाले दोपहिया वाहनों की एक सीरीज इसी प्लेटफार्म पर निर्भर हो सकती है।कंपनी ने अभी इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया है।




Tags:    

Similar News