PPF Treatment For Cars: कार में नहीं लगेगा एक भी स्क्रेच, बस अभी करवाएं ये ट्रीटमेंट
PPF Treatment For Cars: चाहे नई कार हो या पुरानी हर कोई अपनी कार को बहुत पसंद करता है।;
PPF Treatment For Cars(photo-social media)
PPF Treatment For Cars: चाहे नई कार हो या पुरानी हर कोई अपनी कार को बहुत पसंद करता है। कार में थोड़ा भी नुकसान होता है तो लोग बहुत परेशान होते हैं, अगर कर में स्क्रैच आ जाते हैं तो वह बहुत ज्यादा पुरानी लगने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको इस चीज़ का बढ़िया और आसान तरीका बताने वाले हैं, जो इस समय मार्केट में ट्रेंडिंग चल रहा है। इसे अगर आप अपनी कार पर लगवाते हैं तो आपके स्क्रैच वाली टेंशन खत्म हो जाएगी। वहीं आप यह तरीका अपनी नई कार पर करवाते हैं तो कार को कलर नहीं करवाना पड़ेगा। चलिए जानें इसमें आपका कितना खर्चा आएगा और इसके क्या फायदे होने वाले हैं।
इस फिल्म को कार पर करना होगा अप्लाई
जैसे कि हम फ़ोन की स्क्रीन पर टेम्पर्ड लगवाते हैं ठीक उसी तरह आप अपनी कार की सुरक्षा बढ़ाना के लिए फिल्म लगवा सकते हैं। कार के लिए प्रोटेक्शन फिल्म फी बहुत जरूरत होती है। इस ट्रीटमेंट को PPF कहा जाता है, कारों में PPF लगवाना काफी ट्रेंड में चल रहा है। इसे अगर आप कार पर लगवाते हैं तो आपकी कार सुरक्षित रहे के साथ-साथ नई जैसी रहती हैं।
क्या है PPF?
PPF एक कोटिंग होती है जिसे कार के ऊपर लगाया जाता है। यह आपकी कार के पेंट को सेफ रखता है, अगर आप अपनी कार PPF करवा लेते हैं तो आपकी कार लाइफटाइम तक नई जैसी रहती हैं। आपकी कार का ओरिजिनल कलर इससे सेफ रहता है, इसके साथ ही आपकी कार पर लगने वाले स्क्रैच की चिंता भी खत्म हो जाती है। इसे लगवाने के बाद अगर आप अपनी कार को अच्छे से धुलवा लेते हैं तो वह एक दम चमचमाने लगती हैं। यह ट्रीटमेंट आपकी कार को सड़क के मलबे, पत्थरों और अन्य वस्तुओं से होने वाले नुकसान से बचाता है। कई बार धुप से आपकी कार का कलर फीका पड़ने लगता है तो यह ट्रीटमेंट आपकी कार के कलर को बचाता है। कार की कीमत भी इससे हमेशा ज्यादा रहेगी।