Steelbird Helmet 2025: अमेजिंग स्टाइल और सेफ्टी के साथ लॉन्च हुआ Steelbird हेलमेट, कीमत हजार रुपये से भी कम
Steelbird Helmet 2025: आज के समय में किसी भी वाहन को चलाते समय सेफ्टी का ख्याल रखना बहुत जरुरी है।;
Steelbird Helmet 2025(photo-social media)
Steelbird Helmet 2025: आज के समय में किसी भी वाहन को चलाते समय सेफ्टी का ख्याल रखना बहुत जरुरी है। अगर आप दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो आपको एक अच्छा हेलमेट पहनना जरूरी होता है। यह आपको बेहतरीन सुरक्षा देता है और ट्रैफिक चालान से भी बचाता है। आपको बता दें कि Steelbird दोपहिया वाहन चालकों के लिए कई ऑप्शन ऑफर करता है। अब कंपनी ने एक नया हेलमेट लॉन्च किया है, जो SBH-64 ZIP RF है। यह एक हाफ-फेस हेलमेट है, जो ना सिर्फ आपको सुरक्षा देगा, बल्कि स्टाइलिश भी है। चलिए इसकी कीमत, फीचर्स सभी पर नजर डालते हैं।
फीचर्स
SBH-64 ZIP RF में एयरोडायनामिक रियर स्पॉइलर दिया गया है, इस हेलमेट में स्टाइल के साथ आपको सेफ्टी मिलती है। भले ही यह इसे हाफ-फेस डिजाइन के साथ लेकर आया गया है, लेकिन इसका वाइड पॉलीकार्बोनेट वाइजर आपके पूरे चेहरे को अच्छी तरह से कवर करता है, जो आपको हवा, धूल और कीड़े-मकौड़ों से सुरक्षा प्रदान करता है।
राइडर कम्फर्ट
हेलमेट के इंटीरियर की बात करें तो इसे इटैलियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है। इसे हाइजीनिक, सांस लेने योग्य और वॉशेबल मटेरियल से बनाया गया है, जो इस हेलमेट को लंबे समय तक हेलमेट को साफ और आरामदायक बनाए रखने में मदद करता है। गर्दन की सेफ्टी के लिए इसमें कॉम्पैक्ट और एर्गोनॉमिक दिया है।
क्विक रिलीज बकल और नाइट विजिबिलिटी
Steelbird SBH-64 ZIP RF में क्विक-रिलीज बकल सिस्टम दिया गया है, जिससे आप हेलमेट को आसानी से एक हाथ से खोला और बंद किया जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ रिफ्लेक्टर दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान विजिबिलिटी को बढ़ाता है। इससे आपके साथ हादसे होने की संभावना कम हो जाती है। इस हेलमेट को BIS (IS 4151:2015) सर्टिफिकेशन मिला है और इसे हाई-इम्पैक्ट ABS शेल व मल्टी-लेयर EPS कोर भी मिला है। इसका सीधा मतलब है कि किसी भी टक्कर या गिरने की स्थिति में हेलमेट राइडर को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है।