Hyundai i20 vs New Honda Amaze: किस गाड़ी को खरीदना फायदे की डील

Hyundai i20 vs New Honda Amaze: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-11 08:25 IST

Hyundai i20 vs New Honda Amaze, Hyundai i20 Price, New Honda Amaze Price, Automobile, Automobile News 

Hyundai i20 vs New Honda Amaze: अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। हाल ही में नई होंडा अमेज लॉन्च हुई है, जिसकी तुलना फीचर्स के मामले में Hyundai i20 से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Hyundai i20 vs New Honda Amaze में से किस गाड़ी को खरीदना फायदे की डील:

Hyundai i20 के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Hyundai i20 Features, Specifications, Price And Review):

Hyundai i20 में शार्प हेडलाइट्स, और स्टाइलिश एलईडी टेललाइट्स है। इस गाड़ी के स्टाइलिश डिजाइन, शक्तिशाली इंजन, और मॉडर्न टेक्निक बेस्ट है। Hyundai i20 में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। Hyundai i20 में 7 स्पीकर Bose साउंड सिस्टम के साथ 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ मिलता है। ये गाड़ी वायरलेस चार्जिंग पैड, सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ आता है। इस गाड़ी में ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। Hyundai i20 की कीमत 9,99,500 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12,51,800 रूई (एक्स-शोरूम) है।


New Honda Amaze के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (New Honda Amaze Features, Specifications, Price And Review):

Honda Amaze में टॉप क्लास 416 लीटर का बूट स्पेस के साथ मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक के माइलेज मिलता है। नई होंडा अमेज में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ गाड़ी 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सपोर्ट मिलता है। इस गाड़ी में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी फीचर्स दी गई है। New Honda Amaze की कीमत 9.19 लाख रुपए से शुरू हो जाती है। New Honda Amaze के टॉप-एंड अमेज की कीमत लगभग 10.89 लाख रुपए ही है। Honda Amaze की कीमत लगभग 7 लाख 99 हजार 900 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। 

Tags:    

Similar News