Hyundai Motor Discount Offers:डिस्काउंट ऑफर के साथ हुंडई मोटर्स के समर सर्विस कैंप का हुआ आरंभ,जानिए ऑफर

Hyundai Motor Discount Offers:डिस्काउंट ऑफर के साथ कई तरह से ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया हुंडई का ये सर्विस कैंप 7 अप्रैल तक अनवरत चलेगा

Written By :  Jyotsna Singh
Update: 2024-03-28 17:18 GMT

Hyundai Motor Discount Offers:

Hyundai Motor Discount Offers: भारतीय ऑटोमार्केट में अपनी तगड़ी उपस्थिति रखने वाली दक्षिण कोरियाई हुंडई मोटर कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए समर सर्विस कैंप का आरंभ किया है। डिस्काउंट ऑफर के साथ कई तरह से ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया हुंडई का ये सर्विस कैंप 7 अप्रैल तक अनवरत चलेगा। हुंडई वर्तमान समय में भारत में इलेक्ट्रिक लाईन अप में आयोनिक-5 और कोना EV के अलावा कुल 14 मॉडल की बिक्री करती है।जिनमें हुंडई क्रेटा, क्रेटा N-लाइन, हुंडई एक्सटर, वेन्यू, वेन्यू N-लाइन, वरना, हुंडई i20, ग्रांड i10 निओस, ऑरा, अल्काजार, i20 N-लाइन और टक्सन कारों की भारतीय बाजार में बिक्री की जाती है।आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

हुंडई सर्विस कैंप में इन सर्विसेज पर मिलेगी छूट

हुंडई सर्विस कैंप में जिन सर्विसेज पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है, उनमें मैकेनिकल लेबर पर छूट का लाभ केवल पीरियोडिक मेंटेनेंस सर्विस का चयन करने के अनुरूप ही प्राप्त होता है। वहीं ड्राई वॉश और मैकेनिकल लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस लिस्ट में AC रेफ्रिजरेंट फिलिंग पर 15 प्रतिशत और कीटाणुनाशक पर 15 फीसदी की छूट का लाभ दिया जा रहा है। वहीं कार के एयर कंडीशनर का फ्री चेकअप कराने के साथ AC पार्ट्स पर 10 प्रतिशत और AC सर्विसिंग पर 15 फीसदी डिस्काउंट ऑफर दिया गया है।हुंडई कार के व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग पर 15 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के साज सज्जा और सौंदर्यीकरण पर कुल 15 प्रतिशत की बचत करने का मौका मिल रहा 


हुंडई भारतीय लाइनअप कीमत

हुंडई की भारतीय लाइनअप में शामिल कीमत की बात करें तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आयोनिक-5 भारतीय लाइनअप में कंपनी की सबसे ज्यादा कीमत की कार है। जिसके बाद कोना का नंबर आता है। हुंडई क्रेटा से लेकर टक्सन तक कुल 14 मॉडलों की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत ₹5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 45.95 लाख रुपये तक जाती है।


Tags:    

Similar News