JAC Yiwei EV: जनवरी में लॉन्च होने जा रही पहली लिथियम फ्री बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार, चीनी वाहन निर्माता JAC मोटर्स ने किया ऐलान

JAC Yiwei EV: इलेक्ट्रिक और ईथेन फ्यूल से चलने वाले वाहनों के साथ ही साथ अब सोडियम-आयन बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार भी नए विकल्प के तौर पर सामने आ चुकी है।;

Written By :  Jyotsna Singh
Update:2023-12-30 10:03 IST

JAC Yiwei EV   (photo: social media )

JAC Yiwei EV: पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने के लिए ऑटोसेक्टर में तलाशे जा रहे जैव ईधन विकल्पों के रूप में अब तक कई बड़े बदलाव सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में इलेक्ट्रिक और ईथेन फ्यूल से चलने वाले वाहनों के साथ ही साथ अब सोडियम-आयन बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार भी नए विकल्प के तौर पर सामने आ चुकी है। जिसके अंतर्गत फॉक्सवैगन के स्वामित्व वाली चीनी वाहन निर्माता JAC मोटर्स अपने नए यीवेई ब्रांड के तहत सोडियम-आयन बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले लैस चीनी वाहन निर्माता कंपनी, JAC मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

ठंड के मौसम में बेहतर प्रदर्शन का दावा

JAC यीवेई EV हैचबैक कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि आगामी कार सोडियम-आयन बैटरी लिथियम बैटरी से लैस होने के चलते कार की मेंटीनेंस और फ्यूल पर आने वाले खर्च की तुलना में इस कार पर बेहद कम लागत आती है वहीं इस बैट्री की आपूर्ति में भी कोई कमी नहीं होती है साथ ही सबसे बड़ी खूबी है कि अक्सर ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों की बैट्री फ्रीज हो जाती है जबकि JAC यीवेई EV ठंड के मौसम में अपना बेहतर प्रदर्शन देने में मददगार साबित होगी। इस खास बैट्री से लैस कारें जल्द ही इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में सफल साबित होंगी।


JAC यीवेई EV लुक और फीचर्स

JAC यीवेई EV में शामिल खूबियों की बात करें तो इसकी रेंज लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी के साथ लॉन्च हुई यीवेई 3 505 किलोमीटर की तुलना में लगभग 250 km के करीब हो सकती है। इस कार में नई HiNa सोडियम बैटरी मौजूद मिल सकती है। इस कार में शामिल बैट्री पावर की बात करें तो इसमें 25kWh क्षमता की बैटरी करीब 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह एक बार चार्ज करने पर 252 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।

क्या कहते हैं यीवेई ब्रांड के अध्यक्ष जिया शुनली का चीनी कार JAC यीवेई EV के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर यीवेई ब्रांड के अध्यक्ष जिया शुनली का कहना ​​है कि ईधन विकल्प के तौर पर सोडियम बैटरी लागत में सस्ती होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में अपनी मुख्य भूमिका अदा करेगी।

Full View

नई यीवेई EV में मौजूद बैट्री पैक HiNA बैटरी में बेलनाकार सोडियम-आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है। इस बैट्री की सबसे बड़ी खूबी है कि इन

बैटरियों को कंपनी के मॉड्यूलर यूनिटाइज्ड इनकैप्सुलेशन (UE) हनीकॉम्ब संरचना के साथ निर्मित किया गया है। ये पावर पैक बैटरी को अधिक टिकाऊ और बेहतरीन परफार्मेंस देने में मददगार साबित होता है।

Tags:    

Similar News